सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत, दो बच्चे व एक मित्र घायल

Advertisements

सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत, दो बच्चे व एक मित्र घायल

अज़हर मलिक 

 

Advertisements

काशीपुर एनएच 74 पर एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके दो बच्चे व एक मित्र घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार से पति पत्नी के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को नगीना सीएचसी में भर्ती कराया। सभी लोग उत्तराखंड के काशीपुर से चंडीगढ़ एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर थाना काशीपुर, छोटे गुरुद्वारे वाली गली निवासी सतकरतार पुत्र हरवंश सिंह अपनी पत्नी सिमरन कौरए बेटा जगदीप 15 वर्षए बेटी हरनीत 21 वर्ष व मित्र गुरजीत पुत्र बलदेव निवासी फसियापुरा के साथ काशीपुर से चंडीगढ़ पंजाब एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

 

 

 

जब उनकी टोयोटा ग्लैंजा कार यूके18एन 8303 सुबह लगभग 5ः30 बजे कोतवाली देहात गंगा नदी पुल से पहले नगीना के बॉर्डर पर पहुंची तो कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गईए घटना में कार चला रहा सतकरतार 50 व उसकी पत्नी सिमरन कौर 45 की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि इनकी पुत्री हरनीत 21 व पुत्र जपदीप 15 व मित्र गुरजीत 35 को मामूली चोटें आई।

 

 

 

मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रविंद्र वशिष्ट ने पुलिस टीम के साथ सभी को कार से बाहर निकाला तीनों घायलों को तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई तथा दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया गया है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *