Kashipur news : बाईक की आमने.सामने की टक्कर से बाईक सवार की ईलाज के दौरान मौत

Advertisements

Kashipur news : बाईक की आमने.सामने की टक्कर से बाईक सवार की ईलाज के दौरान मौत

 

 

Advertisements

काशीपुर। बाईक की आमने.सामने की टक्कर से बाईक सवार की ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी बाईक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

 

पता चला है कि कुंडेश्वरी पुलिस को दी तहरीर में ग्राम पच्चावाला निवासी गुरदेव सिंह पुत्र सुरैन सिंह ने बताया कि बीती 5 जनवरी को वह अपने पुत्र के साथ बाईक संख्या यूके18पी 0203 पर सवार होकर अपने गांव से काशीपुर जा रहे थे कि रास्ते में दिन के करीब एक बजे कुंडेश्वरी का चौराहा पार करने के बाद आरटीओ कार्यालय के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाईक संख्या यूए08एफ 4903 के चालक ओमप्रकाश पुत्र मोतीलाल निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर मेहतावन बाजपुर निवासी ने तेजी व लावरवाही से चलाते हुए गलत साईड मे लाकर जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह उछलकर रोड की कच्ची साईड में गिर गये तथा उनका पुत्र साहब सिंह रोड की पक्की साईड में गिरने से बुरी तरह घायल हो गया। जिसमें बाईक भी क्षतिग्रस्त हो गयी। 108 की मदद से दोनों का सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

 

जहां उसके पुत्र साहब सिंह को मुंह व गर्दन में खुली चोटें आने पर उसे मुरादाबाद रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती के बाद उसे मुरादाबाद के विवेकानन्द अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ईलाज के दौरान बीती 15 जनवरी को उसके पुत्र की मृत्यु हो गयी। इलाज व मृत्यु संस्कार कार्यो में व्यस्त रहने के कारण पुलिस को गुरूदेव सिंह ने आरोपी बाईक सवार के खिलाफ तहरीर सौंप कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *