निखिल किशोर ने रैप में छुए नए आयाम, देश के बने सबसे तेज रैपर

Advertisements

निखिल किशोर ने रैप में छुए नए आयाम, देश के बने सबसे तेज रैपर

अज़हर मलिक / 9568044703

काशीपुर : इंडस्ट्री में हनी सिंह, बादशाह रफ्तार जैसे तमाम कई रैपर है जो अपने रैप सोंग्स से इंडिया को एक अलग ही पहचान दिला चुके है लेकिन आज के नए युग में एक नाम ऐसा भी है जिसके चर्चा आज देशभर में हो रहे है। यह नाम कोई और नहीं बल्कि रैपर निखिल किशोर का है जिसने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अब नया रिकॉर्ड बनाकर भारत के सबसे तेज रैपर में बन गए है।

Advertisements

( अगर आपके अंदर भी है कोई टैलेंट संपर्क करिए हम बनेंगे आपकी आवाज )

 

 

अक्सर कहां जाता है कि एक न एक दिन परिश्रम का फल जरूर मिलता है। भले ही फल मिलने में देरी क्यों ना हो लेकिन आपकी सच्ची मेहनत और लगन एक न एक दिन आपको कामयाब बनाती है। इंसान अगर किसी भी चीज को करने की सच्चे मन से दिली ख्वाहिश रखता है और उसे कर गुजरने के लिए किसी भी हद तक चले जाता है और कठिन परिश्रम करता है तो उसे सपने देखने से कोई नहीं रोक सकता। कुछ ऐसा ही हुआ रैपर निखिल किशोर के साथ जिन्होंने सपने देखें और उन सपनों को पूरा करने के लिए परिश्रम कर आज देश की शान बन गए है। श्क्स माइन के नाम से प्रसिद्ध निखिल किशोर आज देश का बड़ा चेहरा बन गए है उनकी रेप के दीवाने उनको कॉपी करने से पीछे नहीं चूक रहे है। इतना ही नहीं एक श्क्स माइन ने एक ऐसे रैपर बन चुके हैं जिन्होंने पिछला रिकॉर्ड को तोड़कर अब 1 मिनट में 488 शब्दों का नया रिकॉर्ड बनाया है जिसके बाद वह भारत के सबसे तेज है पर बन गए है।

 

 

 

 

निखिल किशोर का कहना है कि उन्होंने अपनी जर्नी 2014 में स्टार्ट की थी जब उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल बनाया था जबकि 2015 में उन्होंने smule और स्टार मेकर जैसे ऐप का इस्तेमाल कर सिंगिंग में कदम रखा लेकिन 2017 में उन्होंने रैपिंग की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि वह अपने रेप को लेकर तमाम बड़े रैपर से एस्पायर हुए हैं जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर फिर कभी नहीं देखा और सबसे तेज रैपर की बनने की जिद में निकल पड़े। उन्होंने कहा कि द्वारा बनाए गए रैप जोकि 478 शब्दों का था उसको सुनने के बाद उन्हें दिलचस्पी हुई और उन्होंने रिकॉर्ड ब्रेक करने का मन बनाया जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की। उन्होंने कहां की इस गाने को बनाने के लिए उन्हें साल लग गए लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी बार-बार सफल ना होने के बाद भी उन्होंने कड़ी मेहनत की और और 1 मिनट में 488 शब्दों का नया रिकॉर्ड बनाया और अब वह भारत के सबसे तेज रैपर बन गए है।

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *