Looteri mahila सावधान रामनगर आप के बीच लुटेरी महिला का गैंग
जनपद नैनीताल के रामनगर निवासी सावधान रामनगर आप के बीच लुटेरी महिला का गैंग महिला का आतंक फर्जी मुकदमों के नाम पर हो रही है अवैध धन उगाही ज्ञापन के बाद जांच में जुटी पुलिस
Looteri mahila : महिलाओं की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ही चिंतित हैं और चिंतित सरकारें लगातार महिलाओं के हितों पर काम करती हुई दिखाई दे रही लेकिन कुछ तथाकथित महिलाएं अपने अपने विशेष अधिकारों का दुरुपयोग भी करती हुई दिखाई दे रही है ऐसा मामला जनपद नैनीताल के रामनगर क्षेत्र से आया।
रामनगर के ग्रामीण क्षेत्र कुमगाडार मालधन में लम्बे समय से सलमा आतंक का पर्याय बनी हुई है। महिलाओं के विशेष अधिकारों का इस्तेमाल कर यह महिला लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराने की धमकी देकर अवैध धन उगाही का धंधा भी चल रहा है। यह महिला जब मर्जी किसी की भी झूठी शिकायत दर्ज करने थाने चौकियों पहुंच जाती है। इस गोरख धंधे में सिर्फ महिला अकेली नहीं इस महिला के साथ परिवार के माता, पिता, भाई, सहित लगभग 6 से 7 लोग और भी शामिल है ।
महिला के द्वारा कुछ दिन पहले ही अकरम पुत्र अली हुसैन नामक व्यक्ति से मारपीट कर उल्टा उसी पर मुकदमा दर्ज कराया गया है और अब फैसला करने की एवज में सलमा एक लाख रुपए मांग रही है।
सलमा पत्नी मोहम्मद बशीर के गोरखधंधा की पोल उन्हीं के सगे संबंधियों ने ज्ञापन देकर खोल कर रख दी। सगे चाचा और उनके भाइयों ने एक ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर को देकर न्याय की गुहार लगाई। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि पुलिस की जांच रिपोर्ट में क्या कुछ आता है और कब तक पुलिस ग्रामीणों को इस महिला के गैंग से आतंक से निजात दिलाती हैं।