रामनगर मे रणजीत रावत की रणनीति क्या विपक्षियों के छुड़ायेगी पसीने

Advertisements

रामनगर मे रणजीत रावत की रणनीति क्या विपक्ष के छुड़ायेगी पसीने

                सलीम अहमद साहिल 

उत्तराखंड में जहां एक ओर हो रही बारिस ने मौसम मे कुछ ठंडक पैदा की है, तो वहीं दूसरी ओर रामनगर में चुनावी सरगर्मी अपने चरम पर पहुंच चुकी है। आज रामनगर के कांग्रेस कार्यालय में जिला पंचायत चुनाव के लिए पार्टी के समर्थित उम्मीदवारों का जोरदार स्वागत हुआ।

Advertisements

 

 

जी हां, रामनगर में आज का दिन कांग्रेस के लिए बेहद खास रहा। हल्की ठंडी हवाओं के बीच, कांग्रेस कार्यालय में जिला पंचायत उम्मीदवारों का स्वागत समारोह आयोजित हुआ। पूर्व विधायक रणजीत रावत ने जिला पंचायत क्षेत्र सावल्दे पष्चिमी से आशा (ममता आर्या), चिल्किया क्षेत्र से योगिता गोस्वामी और मालधन क्षेत्र से कुo मीरा को पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं।

 

 

रणजीत रावत ने कहा की नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब हमने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। रामनगर में कांग्रेस का कंट्रोल रूम स्थापित हो चुका है, जिसके इंचार्ज वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल खुलासा और रामनगर मीडिया प्रभारी विनय पड़लिया होंगे। रामनगर विकास खंड में इस बार कांग्रेस क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत में अपना परचम लहराएगी। हमारी टीमें पूरी ताकत के साथ मैदान में हैं।

 

 

 

कांग्रेस ने भी अपनी रणनीति को और तेज कर दिया है। पार्टी ने तीनों जिला पंचायत क्षेत्रों के लिए प्रभारी नियुक्त किए हैं। सावल्दे पश्चिम क्षेत्र के लिए धीरज सती, चिल्किया क्षेत्र के लिए वरिष्ठ कांग्रेसी नरेश कालिया और मालधन क्षेत्र के लिए नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही, प्रत्येक क्षेत्र में 40-40 कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टीम प्रचार-प्रसार के लिए तैनात की गई है।

 

उत्तराखंड बरसात ने मौसम मे जो नरमी पैदा की है उसकी बीच रामनगर का राजनीतिक माहौल गर्म हो है। जैसे-जैसे बरसात होने से मौसम का पारा थोड़ा नर्म हो रहा है, वैसे-वैसे चुनावी उत्साह बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस की यह रणनीति कितनी कारगर साबित होंगी ये वक्त ही बताएगा कोंग्रेसी नेता रणजीत सिंह रावत कांग्रेस के प्रत्याशीयो को जिताने के लिए पुरे उत्साह के साथ खड़े दिखाई दे रहे है।

 

 

इस स्वागत समारोह में ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, ब्लॉक अध्यक्ष मालधन ओम प्रकाश, महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष ललिता उपाध्याय, गिरधारी लाल , महेन्द्र आर्या, नवीन सनवाल, एड जगदीश जोशी, उमाकांत ध्यानी, एड फेजुल हक, एम.आर. टम्टा, महेन्द्र प्रताप सिंह, धीरज उपाध्याय, वीरेंद्र तिवारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisements

Leave a Comment