RTE Portal हुआ धड़ाम, परिजन बोले अब कैसे होगा बच्चे का Admission

RTE Portal हुआ धड़ाम, परिजन बोले अब कैसे होगा बच्चे का Admission
Advertisements

RTE Portal हुआ धड़ाम, परिजन बोले अब कैसे होगा बच्चे का Admission

Haldwani news : उत्तराखंड में आखिरकार शिक्षा के अधिकार अधिनियम आरटीई के तहत एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निजी स्कूलों में अपवंचित एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया आगामी 23मई तक जारी रहेगी। इसके साथ ही 16 से 20 जून के बीच पोर्टल पर प्रवेशित बच्चों की सूची भी अपलोड कर दी जाएगी लेकिन इन सब के बीच अब एक नई मुसीबत आ खड़ी हुई है,

दरअसल RTE की वेबसाइट पिछले दो दिनों से आम जनता को छका रही है। जरा सी डिटेल (Detail) भरने के बाद ही पेज सस्पेंड हो जाता है जिस कारण छात्र की डिटेल की सबमिट (Submit) नहीं हो पा रही। शहर के तमाम साइबर कैफे में ऐसे अभिभावकों की भीड़ देखने को मिल जाएगी जो घंटो बैठ साइट के ठीक होने की बाट जोह रहे हैं।

परेशान अभिभावकों को कहना है कि वे कई-कई चक्कर लगा चुके हैं पर साइट ठीक न होने के चलते उनका समय और पैसा दोनों बरबाद हो रहा है। वहीं उन्हें डर भी है कि ऐसे हालातों में अगर तय समय सीमा के भीतर प्रवेश फार्म नहीं भरा गया तो उनके बच्चे का भविष्य अधर में लटक जाएगा।

Advertisements

आपको बता दें कि राज्य में आरटीई (RTE) के साथ विभिन्न सत्यापित और पंजीकृत स्कूलों में उन छात्रों के लिए 25% आरक्षण है। यह जरूरतमंद और इच्छुक छात्रों और उनके माता-पिता के लिए बहुत उपयोगी है जिनकी वार्षिक आय 55000 से कम है। निजी स्कूलों में आरटीई के तहत बच्चों का दाखिला करवाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर 13 से 23 मई तक ऑनलाइन आवेदन किए जाने हैं। इसके बाद 5 जून से प्रवेश की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *