लव सेक्स और धोखे से भरी कहानी फिर आयी सामने

Advertisements

लव सेक्स और धोखे से भरी कहानी फिर आयी सामने

इन्टरनेट से हुई दोस्ती तो विधवा महिला युवक के झांसे में फंस गयी फिर दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा, दोनों के बीच काफी नजदीकियां भी बढ़ गयी जिसके बाद शादी तक बात पहुंची ही थी कि राज खुलने शुरु हो गये, जो राज खुलकर महिला के सामने आया उसने विधवा महिला की पुरी जिन्दगी ही बदल दी और सारे सपने चूर हो गये, ये पूरा मामला बरेली जिले का है, जहां बहेड़ी का रहने वाला मुस्लिम वसीम अंसारी हिंदू महिला से खुद को वीरराज बताकर मिला। नजदीकियां बढ़ाकर उसे प्रेमजाल में फंसाया फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। भेद तब खुला जब आरोपित महिला पर मतांतरण व मांस खाने का दबाव बनाने लगा। एसएसपी के समक्ष पेश होकर महिला ने आपबीती सुनाई। एसएसपी ने बहेड़ी पुलिस को मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

Advertisements

महिला दिल्ली की रहने वाली है। एसएसपी को दिये गए शिकायती पत्र में उसने बताया कि वह विधवा हैं। करीब सात महीने पूर्व इंटरनेट मीडिया के जरिए आरोपी ने वीरराज बनकर संपर्क किया।खुद को हिंदू बताकर मेल-जोल बढ़ाया। फिर शादी का झांसा दिया। आरोप है कि इसी के बाद उसने शारीरिक उत्पीड़न शुरू कर दिया। जरूरत पड़ने पर रुपये भी लेता। तंग आकर महिला ने जब शादी की बात कही तो कहा कि जल्द ही शादी कर लूंगा।

13 अगस्त 2022 को आरोपित बरेली लेकर आया।होटल में ठहराया। कहा कि घरवाले शादी को राजी नहीं हैं।परिवार को मनाकर जल्द ही शादी कर लूंगा।महिला को जैसे-तैसे दिल्ली भेजकर आरोपित ने उसका नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया।इसी के बाद महिला उसे ढूंढते-ढूंढते बहेड़ी स्थित उसके गांव पहुंच गई तब भेद खुला।एसएसपी के आदेश के बाद बहेड़ी पुलिस मामले की जांच में जुटी है। महिला ने बताया कि वह आरोपित के गांव पहुंची।उसकी फोटो से उसके घर तक पहुंची, पता चला कि वह मुस्लिम है।विरोध शुरू किया तो आरोपी के समर्थन में परिवार वालों के साथ गांव के प्रधान भी आ खड़े हुए।आरोपित व घर वालों ने धमकी दी कि शादी नहीं होगी।तुम्हें निकाह करना होगा।इसके लिए पहले तुम मुस्लिम धर्म स्वीकारों।मीट भी खाओ।इन्कार पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी।आरोप है कि जैसे-तैसे भागकर बहेड़ी पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया।तब दारोगा समझौता करने का दबाव बनाने लगा और कार्रवाई से इंकार कर दिया।

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *