दिनदहाड़े छात्रा का मोबाइल छीनकर बाइक सवार युवक हुआ फरार

Advertisements

 

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :  मोबाइल पर बात करती जा रही छात्रा का मोबाइल छीनकर बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गया। आरोपी युवक द्वारा दिनदहाड़े अंजाम दी गई गई इस घटना से हर कोई हैरान रह गया।

Advertisements

 

मंगलवार की शाम लगभग 5 बजे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सन्यासी वाला की निवासी और एक कोचिंग सेंटर की छात्रा प्रीती पुत्री महेंद्र सिंह अपनी एक सहपाठी छात्रा के साथ नगर के सरकारी अस्पताल रोड से बाबू रामपाल सिंह द्वार की ओर जा रही थी। तभी पीछे से अचानक एक बाइक सवार युवक आया और छात्रा के कान पर लगा मोबाइल छीनकर भाग गया।

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/half-a-dozen-traders-were-stolen-from-the-market-committee/

इस दौरान छात्रा का दुपट्टा भी मोबाइल के साथ चला गया जिसे बाइक सवार थोड़ा आगे जाकर गिरा गया।

 

 

इस घटना से हक्का बक्का हुई छात्रा सड़क पर ही रोने लगी उधर ये सब देख रहे एक बाइक सवार ने आरोपी युवक का पीछा भी किया लेकिन वह दूर जा चुका था। दिनदहाड़े घटी इस घटना से हर कोई हैरान है। छात्रा ने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की है जिसपर कोतवाली पुलिस ने आसपास के सी सी टीवी कैमरे खंगालने की बात की है।

 

 

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment