पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी पर भड़के अधिवक्ता, राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को देकर की कठोर कार्यवाही की मांग,

Advertisements

पैगम्बर साहब पर अभद्र टिप्पणी पर भड़के अधिवक्ता, राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को देकर की कठोर कार्यवाही की मांग,             

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : पैगम्बर मुहम्मद साहब की शान में अभद्र टिप्पणी करने से नाराज़ अधिवक्ताओं ने एस डी एम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एस डी एम को देकर यति नरसिंहानन्द सरस्वती के खिलाफ गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर उसको तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की मांग की है।

Advertisements

 

मंगलवार को नगर के उपजिलाधिकारी कार्यालय पर अधिवक्ताओं ने गाजियाबाद जिले के डासना में महंत स्वामी यति नरसिंहानन्द सरस्वती द्वारा पैगम्बर मुहम्मद साहब के विरुद्ध की गई अभद्र टिप्पणी पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय पर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी प्रीती सिंह को सौंपकर महंत यति नरसिम्हानन्द सरस्वति के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्ललाहु अलैहि वसल्लम की शान में गुस्ताखी किये जाने से इन्सानियत में आस्था रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति की भावनाएं गम्भीर रूप से आहत हुई हैं। यति नरसिंहनन्द सरस्वती का उक्त कृत्य एक गम्भीर अपराध है तथा हम सब तथा सम्पूर्ण मुस्लिम समाज अपराधी यति नरसिम्हानन्द सरस्वति के उक्त अपराध की घोर भर्त्सना व घोर निन्दा करता है। यति नरसिंहानन्द सरस्वती द्वारा उक्त आपराधिक कृत्य देश के सौहार्द व भाईचारे को नष्ट करने तथा देश का माहौल बिगाड़ने व देश की धर्मनिरपेक्षता व गंगा जमुनी तहजीब को क्षति कारित करने और समाज में नफरत फैलाने के लिए आपराधिक षडयन्त्र के तहत जानबूझकर कारित किया गया है। जोकि एक विधि विरोधी, संविधान विरोधी व देश विरोधी कार्य है व प्रथम दृष्ट्या देशद्रोह की श्रेणी में आता है। उक्त यति नरसिंहा नन्द के उक्त आपराधिक कृत्य से विश्व में भारत देश की मान-प्रतिष्ठा व गौरव को भी अपार क्षति पंहुची है। पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद सल्ललाहु अलैहि वसल्लम एक महान व्यक्तित्व व महान चरित्र वाले एक महान शान्तिदूत हैं। ऐसे महापुरुष का अपमान सम्पूर्ण मानवता का अपमान है। जिसको मुस्लिम वर्ग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कर सकता है। इस दौरान नसीब अहमद खान , सफदर रजा नक़वी, मौ0तकी सिद्दीकी, चौधरी आबिद, रिजवान खान, सफदर अली खान, शमीम अहमद, निसार खान, सफदर अली खान, फहीमुद्दीन कादरी,शहीद अहमद फारुकी, खुर्शीद अली,मुनव्वर अली , मन्नान आजम रईस अहमद चौधरी सलमान सैफी, सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *