Advertisements
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : दिन दहाडे घनी आबादी के बीच चोरों ने बाइक पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।
कोवताली क्षेत्र के गांव असलेमपुर निवासी इकरामुददीन शनिवार की दोपहर करीब दो बजे स्पलेंडर बाइक से नगर के मोहल्ला बंजारान वार्ड 12 में स्थित अपने मामा के घर आया था। कुछ देर के बाद जब वह घर से बाहर आया तो उसकी बाइक नहीं मिली। उसने काफी तलाश की। लेकिन बाइक का सुराग नही लगा। बाद में उसने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/effect-of-inflation-visible-even-in-fireworks/
Advertisements
Advertisements