पड़ोसी की शिकायत पर गोदाम स्वामी पूर्वप्रधान व उसके दो पुत्रों पर हुआ मुकदमा दर्ज,

Advertisements

पड़ोसी की शिकायत पर गोदाम स्वामी पूर्वप्रधान व उसके दो पुत्रों पर हुआ मुकदमा दर्ज,

यामीन विकार

ठाकुरद्वार :  लगभग चार माह पहले बीच आबादी में मोजूद पन्नी के गोदाम में आग लगने से पड़ोसी के घर का सामान जलकर राख हो जाने की तहरीर पर गोदाम स्वामी व उसके दो पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Advertisements

 

नगर के स्योहारा रोड निवासी रिजवान पुत्र अशरफ अली ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि ग्राम रामनगर खागुवाला निवासी पूर्व प्रधान फ़रियाद उर्फ बबलू पुत्र रफीक बेहद दबंग व्यक्ति है । शिकायत में कहा गया है कि उक्त पूर्वप्रधान ने उसके घर से सटी भूमि में आबादी के बीच अपना पन्नी का गोदाम बना रखा है। आरोप है कि पूर्व प्रधान व उसके पुत्र फैसल व शानेआलम ने सरकार से मदद पाने के लिए कई बार अपने गोदाम में आग लगा दी है। इसी तरह बीती 13 जून को भी उक्त लोगों ने अपने गोदाम में जानबूझकर आग लगा दी थी और इस आग की चपेट में आकर उसके व उसके भाई के घर मे रखा कीमती सामान अनाज,पैसा व कपड़े भी जलकर राख हो गया था जबकि उसके पशु भी आग में झुलस गए थे। पीड़ित का कहना है कि आग की वजह से वह और उसका भाई सड़क पर आ गए हैं। पीड़ित ने आग से हुए नुकसान की भरपाई कराने की मांग करते हुए कहा है कि वह अनेक बार उक्त गोदाम स्वामी से गोदाम को बीच आबादी से हटाए जाने की बात कह चुके हैं लेकिन इसके बाद भी उसने गोदाम को नही हटाया है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से छतिपूर्ती कराए जाने और पूर्व प्रधान की संपत्ति की जांच कराए जाने की मांग की है।कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पूर्वप्रधान व उसके पुत्रो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *