विधुत विभाग के अवर अभियंता को मिली जान से मारने की घमकी,ऑडियो हुआ वायरल

Advertisements

विधुत विभाग के अवर अभियंता को मिली जान से मारने की घमकी,ऑडियो हुआ वायरल

फै़याज़ सागरी 

धमकी से सहमे अभियंता पिछले तीन दिनों से नही गए अपने आवास

Advertisements

 

शाहजहाँपुर विधुत विभाग के अवर अभियंता को उनके सीयूजी नम्बर पर आए धमकी भरे फोन रास्ते मे कार का भी पीछा किया गया।

 

शाहजहाँपुर विधुत वितरण खंड द्वितीय के अंतर्गत ककरा व निगोही रोड उपकेंद्र पर अवर अभियंता हैं सत्यपाल सिंह।

 

 

 

03 जून से पहले ककरा फीडर क्षेत्र के आनंदपुरम मोहल्ले में सप्लाई बेहद ही खराब चल रही थी इसी दिन क्षेत्रवासियों ने लगाया था जाम। जाम की सूचना पर विधुत विभाग के आला अधिकारी पहुँचे थे मौके पर जिसके बाद आश्वासन देकर खुलवाया था जाम।

 

 

 

 

03 जून को ही अवर अभियंता के फोन पर की गई थी गली गलौज व जान से मारने की धमकी। धमकी के बाद से जेई नही पहुँचे अपने आवास।

 

 

 

 

घमकी व कार का पीछा करने के मामले में जेई ने कोतवाली सदर बाजार व शहर कोतवाली में दी हैं तहरीर।

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *