हापुड़: हापुड़ की घटना से नाराज वकीलों ने कचहरी परिसर के अंदर उत्तर प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। बक़ीलों और पुलिस के बीच कचहरी के अंदर हुई तनातनी। पुतला बुझाने के लिए आई पुलिस से अधिवक्ताओं की हुई झड़प। हापुड़ की घटना से वकीलों में भारी आक्रोश है। कचहरी का माहौल हुआ बेहद तनावपूर्ण, अधिवक्ता अपनी मांग पर अड़े।
औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र कचहरी का मामला है।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/parents-killed-with-ax-in-land-dispute-between-two-sons/
हापुड़ की घटना से नाराज वकीलों ने कचहरी परिसर के अंदर उत्तर प्रदेश सरकार का फूंका पुतला।
बक़ीलों व पुलिस के बीच कचहरी के अंदर हुई तनातनी।
पुतला बुझाने के लिए आई पुलिस से अधिवक्ताओं की हुई झड़प।
हापुड़ की घटना से वकीलों में है भारी आक्रोश।
कचहरी का माहौल हुआ बेहद तनावपूर्ण, अधिवक्ता अपनी मांग पर अड़े l
औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र कचहरी का मामला।