नगर व क्षेत्र भर में अवैध खनन धड़ल्ले से जारी, प्रशासन मौन ठाकुरद्वारा

Advertisements

नगर व क्षेत्र भर में अवैध खनन धड़ल्ले से जारी, प्रशासन मौन

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : पिछले लंबे समय से नगर व क्षेत्र भर के अलग अलग गांवों में खनन माफिया धड़ल्ले से उपजाऊ भूमि व नदियों से खनन कर रहे हैं। इस खनन के लिए बाकायदा परमिशन तो ली जाती है लेकिन जो परमिशन ली जाती है खनन उससे कई गुना अधिक किया जाता है यानी उस परमिशन की आड़ लेकर खनन माफिया अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं। खनन को लेकर जब स्थानीय प्रशासन से यदा कदा कोई शिकायत की जाती है तो उनका जवाब होता है कि ये मामला खनन विभाग से सम्बंधित है इसलिए इसकी शिकायत खनन विभाग में ही करें जबकि सच्चाई यह है।

 

Advertisements

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/quacks-son-makes-minor-pregnant-by-luring-her-into-love-trap/

 

कि जब भी खनन माफियाओ को कोई काम करना होता है तो पहले वह तहसील तथा कोतवाली में जाकर सलामी देते हैं और उसके बाद ही अपना काम निडर होकर करते हैं। इस सेटिंग को कराने के लिए तहसील तथा कोतवाली में तैनात कुछ कर्मचारी मुख्य भूमिका निभाते हैं। सेटिंग हो जाने के बाद सड़कों पर सरपट दौड़ते खनन से भरे वाहन प्रशासन को दिखाई देने बन्द हो जाते हैं। जगह जगह खड़ी डायल 112 जिनके सामने से ये वाहन फर्राटे भरते हुए निकल जाते हैं वो भी डायल 112 को दिखाई नहीं देते। रविवार को भी नगर के काशीपुर रोड पर दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली पूरी रात खनन करते रहे लेकिन किसी को नजर नहीं आये । उधर क्षेत्र के कई गांवों शरीफ़ नगर, कुआं खेड़ा,सुरजननगर, लालापुर पीपल साना, आदि में धड़ल्ले से खनन का काम चल रहा है। लालापुर पीपल साना निवासी एक व्यक्ति का कहना है कि रात रात भर गांव में खनन के भरे वाहन गरजते रहते हैं जिनके कारण लोगों का रात को सोना तक दूभर हो गया है लेकिन कोई इस अवैध कारोबार को रोकने वाला नही है।

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/cr-registered-against-brother-in-law-and-husband-for-assault/

 

चर्चा है कि नगर के कुछ सफेदपोश भी इस खनन के कारोबार में मुख्य भूमिका निभा कर खनन माफियाओं की सेटिंग का काम कराते हैं। इसलिए यह बात साफ है कि जबतक ,सेटिंग,होती रहेगी खनन भी धड़ल्ले से होता रहेगा क्योंकि बिना सेटिंग के तो किसी मंदिर के बाहर से चप्पल तक नही उठाई जा सकती है फिर खनन क्या चीज है।

 

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *