चौथे पति को सोता छोड़, पत्नी तीसरे पति के साथ फरार,50 हज़ार की नकदी व जेवर पर भी कर गई हाथ साफ

Advertisements

चौथे पति को सोता छोड़, पत्नी तीसरे पति के साथ फरार,50 हज़ार की नकदी व जेवर पर भी कर गई हाथ साफ

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : 5 माह पूर्व चौथी शादी करने वाली विवाहिता तीसरे पति को सोता हुआ छोड़कर जेवर व नकदी लेकर तीसरे पति के साथ फरार हो गई है। ये घटना रास्ते में लगे सी सी टी वी में कैद हो गई।पीड़ित पति ने कोतवाली पुलिस से घटना की शिकायत की है।

Advertisements

 

 

 

नगर के मोहल्ला धोबियान निवासी एक युवक का लगभग 5 माह पूर्व एक ऐसी महिला से विवाह हुआ था जो पहले से अपने तीन पतियों को छोड़ चुकी थी। बताया गया है कि इस शादी के बाद तीन चार महीने तक सब कुछ ठीक ठाक रहा लेकिन कुछ समय से विवाहिता उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी अपने तीसरे पति के सम्पर्क में आ गई और रोज़ उससे फोन पर बाते करने लगी।इसका नतीजा जल्द ही सामने भी आ गया और विवाहिता दो दिन पूर्व अपने साथ लाये अपने 5 वर्षीय पुत्र तथा घर में रखे सोने चांदी के जेवर और 50 हज़ार रुपये की नकदी लेकर रात में साढ़े तीन बजे अपने पति को घर में सोता हुआ छोड़कर तीसरे पति के साथ फरार हो गई। ये घटना पास ही रास्ते में लगे हुए एक सी सी टी वी में कैद हो गई। पीड़ित पति ने इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगायी है।

Advertisements

Leave a Comment