शहीद दिवस पर विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन

Advertisements

 

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : निकटवर्ती ग्राम रामुवाला गनेश स्थित अभाकिमस केम्प कार्यालय पर मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने को काकोरी कांड के शहीदों के शहीदी दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर साथी गुरमीत सिंह की भी शोक सभा की गई। शहादत दिवस की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के प्रांतीय अध्यक्ष कामरेड धर्मपाल सिंह तथा संचालन कामरेड भोला ने किया।

Advertisements

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/chairmans-son-dies-in-road-accident-kashipur/

 

कार्यक्रम का शुभारंभ काकोरी घटना शहीदों पंडित राम प्रसाद बिस्मिल ठाकुर रोशन सिंह अशफाक उल्ला खां तथा राजेंद्र लाहिड़ी तथा साथी गुरमीत सिंह के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर आरंभ किया गया तथा संकल्प लिया गया कि शहीदों के अधूरे सपनों को साकार करने का भरसक प्रयत्न करेंगे। इस मौके पर वक्ताओं ने शहीदों के जीवन तथा संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शहीदों का सपना शोषण विहीन समाज की स्थापना करना तथा कंपनी राज खत्म करना था।

 

 

 

तथा किसान मजदूर का राज स्थापित करना था लेकिन भारत में तमाम बड़ी-बड़ी विदेशी कंपनियों को लाया जा रहा है और लूट की खुली छूट उन्हें दी जा रही है जोकि राष्ट्रीय हित में नहीं है। इस दौरान कामरेड जगदीश सिंह तथा कामरेड धर्मपाल सिंह शहीदों पर गीत पेश किये।

 

 

इस दौरान कामरेड हर स्वरूप सिंह, बलराम सिंह, अध्यापक करन सिंह, अध्यापक साबिर अली, सुरेंद्र सिंह, प्रीतम सिंह, नरेश सिंह, मोबीन, मोहम्मद आजम, बलबीर सिंह, जिला महासचिव कैलाश सिंह, मनोहर सिंह, मनोज कुमार, अंबरीश कुमार, उमर शेर, बुधराज सिंह, खुशीराम, कामरेड वीर सिंह आदि मौजूद रहे।

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment