पुलिस ने की वकीलों की पिटाई ,वकीलों ने किया प्रदर्शन सस्पेंड नहीं किया तो नहीं रुकेगा आंदोलन Ayodhya

Advertisements

पुलिस ने की वकीलों की पिटाई ,वकीलों ने किया प्रदर्शन सस्पेंड नहीं किया तो नहीं रुकेगा आंदोलन Ayodhya

अयोध्या के रूहानी थाने के SHO पर तीन वकीलों को पीटने का आरोप लगा है, वकीलों की पिटाई की खबर के बाद बार एसोसिएशन में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कालिका मिश्रा के नेतृत्व में हजारों की संख्या में वकील एकत्र होना शुरू हो गए रिकाबगंज सहादतगंज मार्ग कचहरी के पास वकीलों ने जाम कर दिया. साथ ही सभी वकीलों ने आध्या पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थाना रोहाणी केस शेखपुर जफर गांव की जमीन के विवाद में पुलिस मौके पर पहुंची थी आरोप है कि रौनाही पुलिस ने वहा मौके पर मौजूद तीनों वकीलों की पिटाई कर दी और विरोधी पक्ष के लोग घर घेरा था पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की साथ ही आरोप यह भी है कि उच्च अधिकारियों को फोन किया गया तो फोन रिसीव तक नहीं हुआ जिसके बाद वकील आंदोलित हुए और रिकाबगंज सहादतगंज रोड जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

 

Advertisements

 

SHO सस्पेंड करने की मांग

 

आक्रोशित वकीलों द्वारा थाने के एसएचओ संतोष सिंह को सस्पेंड करने की मांग की जा रही है बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कालिका मिश्रा ने बताया कि जब तक वकीलों के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड नहीं किया जाएगा जब तक वकीलों का आंदोलन चलता रहेगा

इतना ही नहीं जल्द मांग पूरी ना होने पर आंदोलन के तहत जिले के डीएम और एसएसपी का आवास भी गहरा जाएगा वकीलों ने ऐलान कर दिया कि कार्रवाई ना होने तक थाना

.रौनाही को भी घेरा जाएगा. बरहाल मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात हैं हालांकि इस पूरे मामले पर अभी पुलिस के अधिकारी कुछ भी बयान देने से बचते नजर आ रहे हैं

 

 

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कालिका मिश्रा का कहना है कि वकील को मारा गया है इससे पहले भी जब ऐसो शमशेर बहादुर सिंह थे उन्होंने लोगों को मारा था, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि आज की डेट में पुलिस प्रशासन ने उनके घरों को गिरवा दिया और खड़े होकर तीन वकीलों को भी पिटवा दिया उन्होंने कहा कि 200 लोगों ने घर को घेर रखा था उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने दंगाइयों को हटाने की वजह मारपीट को प्रेरित किया, जिसमें 3 वकील घायल हुए.

 

 

बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने बताया कि जिले के पुलिस मुखिया साहब को फोन किया गया उनके प्यारो बार-बार फोन उठाते रहे पर कोई भी एक्शन उनके द्वारा नहीं लिया गया ना ही फोन उठाया गया नहीं अब तक कोई कार्यवाही हुई सीओ तथा 112 पर भी सूचना दी गई लेकिन कोई भी कार्रवाई अभी तक अमल में नहीं लाई गई बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा की आज कमिश्नर और कप्तान से बात करने के लिए कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि एसओ रौनाही को अगर निलंबित नहीं करेंगे तो कल से आंदोलन होगा और महापंचायत का भी आंदोलन होगा. कल एसएसपी का निवास स्थल साथ ही , जिला अधिकारी का बंगला भी घेरा जाएगा.

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *