महिला से गाली गलौज, 7 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज,

Advertisements

महिला से गाली गलौज, 7 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : महिला से गाली गलौज व जाति सूचक शब्द कहने की शिकायत पर 7 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Advertisements

 

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरकड़ा करीम निवासी नीशू पत्नी रोहित यादव ने समाधान दिवस में शिकायत की थी कि 20 दिसम्बर को उसका ढाई वर्षीय पुत्र बाहर खेल रहा था। इसी दौरान मिट्टी से भरा एक तेज़ रफ़्तार डंपर उधर से गुजरा और बाहर मौजूद कुछ लोगो ने उसके पुत्र को उसकी चपेट में आने से बा मुश्किल बचा लिया।डंपर का चालक बच्चे को मरा समझ कर मौके पर डंपर छोड़कर फरार हो गया।मौके पर गांव के लोग एकत्र हो गए कहासुनी होने पर हाइवे पर मिट्टी का कार्य कराने वाले ठेकेदार द्वारा सहानुभूति दिखाई गई।लेकिन तभी डंपर का चालक सनी पुत्र अज्ञात,यशपाल,पुत्र तोताराम सौरभ,पुत्र यशपाल, प्रशांत उर्फ छोटे व कपिल पुत्रगण सूरज सिंह,संजू पुत्र नरेंद्र और तेजपाल पुत्र यशपाल लाठी डंडे लेकर आ गए और पीड़िता को गाली गलौज करते हुए उसे जाति सूचक शब्द कहे तथा जान से मारने की धमकियां देने लगे। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment