यामीन विकट
होमवर्क पूरा न करने पर शिक्षिका ने की मासूम छात्र की बेरहमी से पिटाई, पुलिस ने नही दर्ज की रिपोर्ट : ठाकुरद्वारा : होमवर्क पूरा न होने पर स्कूल की शिक्षिका ने छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिससे छात्र बेहोश हो गया। इस मामले में पीड़ित छात्र को लेकर कोतवाली पँहुची छात्र की माँ को कोतवाली पुलिस ने बिना रिपोर्ट दर्ज किए टरका कर वापस भेज दिया है।
उत्तराखंड के जिला उधमसिंह नगर के थाना कूंडा के गांव हरियावाला निवासी अनीता पत्नी कमलेश के अनुसार उसका बेटा शुभम ठाकुरद्वारा काशीपुर मार्ग पर स्थित सागर पब्लिक स्कूल में कक्षा 4 का छात्र है।
गुरूवार को छात्र शुभम प्रतिदिन की भांति अन्य बच्चों के साथ विद्यालय में पढने के लिए आया तो उसकी शिक्षिका ने उसकी बेदर्दी से पिटाई कर दी।
वह किसी तरह घर पहुंचा तो उसकी हालत खराब थी । उसकी हालत देखकर छात्र की मां ने अपने बेटे के कपड़े उतारकर देखा तो कई जगह उसके शरीर पर पिटाई के निशान पडे थे।

वह किसी तरह बेटे को होश में लाई पूछताछ करने पर उसके बेटे शुभम ने उसको बताया ,कि उसकी मेडम ने होमवर्क पूरा न होने की वजह से उसकी पिटाई की है। अनीता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर विद्यालय की शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इस मामले में शिकायत के बाद स्कूल का स्टाफ भी कोतवाली पँहुच गया और फिर पुलिस ने पीड़ित बच्चे की मां को समझा बुझाकर बिना रिपोर्ट दर्ज किए ही कोतवाली से टरका दिया।