Advertisements
टायर विक्रेता ने की ग्राहक से गाली गलौज, ग्राहक ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर,
यामीन विकट
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बुद्धनगर निवासी चौधरी नरेश पाल पुत्र रिजपाल चौधरी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसने स्योहारा रोड स्थित एक दुकान से 2020 में ट्रैक्टर के टायर खरीदे थे। दुकानदार द्वारा इनकी 5 वर्ष की गारंटी लेते हुए कहा गया था कि टायर खराब होने पर नए टायर दिए जाएंगे।
Advertisements
ग्राहक का कहना है कि उसके टायर खराब हो गये तो वह दुकानदार के पास गया दुकान दार ने 5 हज़ार रुपये लेकर टायर बदल दिए और उससे कहा कि कम्पनी से पैसा वापस आ जायेगा। आरोप है कि जब वह अपने दिए गए5 हज़ार रुपए वापस लेने गया तो दुकानदार ने उसके साथ गाली गलौज की और उसकी बाइक छीनने का प्रयास किया। पीड़ित द्वारा घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई है
Advertisements