यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : ट्रेक्टर ट्राली ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी इस दुर्घटना में ई रिक्शा चालक सहित 5 घायल हो गए । घायलो में से 3 को हायर सेंटर रैफर किया गया है।

मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पत्थर खेड़ा गांवड़ी में ई रिक्शा चालक नितिन (26) पुत्र रामकुंवर निवासी पसियापुरा पदार्थ सड़क किनारे सवारियों को उतार रहा था। इसी दौरान एक ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी रिक्शा को टक्कर मार दी जिससे रिक्शा चालक व उसके रिक्शा से उतर रही सवारियां आँचल (20) पुत्री भजन सिंह निवासी शिवनगर, शहनाज (18) पुत्री Hundred निवासी गांवड़ी,नीतू देवी (35) पत्नी नन्हे सिंह निवासी सुंदरनगर, तथा सुमतया (60) पत्नी रामचरन निवासी गांवड़ी, घायल हो गए। घायलों को 108 की मदद से नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जंहा चिकित्सकों ने नीतू देवी , सुमतया, तथा शहनाज को हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया है।
