5 हज़ार की रिश्वत लेते हुए महिला दरोगा गिरफ्तार, मचा हड़कंप

Advertisements

 

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : 5 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए महिला दरोगा को एंटीकरप्शन टीम द्वारा रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। एंटीकरप्शन टीम की इस कार्यवाही से थाने में हड़कंप मच गया।

Advertisements

सोमवार को थाना डिलारी में तैनात महिला हेल्प डेस्क पर तैनात महिला सबइंस्पेक्टर पिंकी शर्मा को एंटीकरप्शन टीम ने 5 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना भोजपुर क्षेत्र के ग्राम नहटौरा निवासी तबस्सुम पत्नी फुरकान पुत्री रफत अली ने 24 अक्टूबर 2023 को अपने पति फुरकान, सास हारुनिया,देवर रिज़वान व इरफान निवासी चटकाली तथा ममिया ससुर हशमत पुत्र बशीर निवासी मुश्तापुर के विरुद्ध ढाई लाख रुपये की नकदी दहेज में लाकर देने की मांग की शिकायत की थी जिसपर उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया था।

 

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/police-did-not-take-action-in-case-of-assault-on-couple-victim-complained-to-ssp-and-dm/

बताया गया है कि इसी मुकदमे से हशमत अली का नाम निकाले जाने के लिए महिला दरोगा द्वारा पैसे की मांग की जा रही थी। सौदा होते होते 5 हज़ार में बात तय हो गई थी और इन्ही पैसों का लेनदेन करते हुए एंटीकरप्शन टीम के निरीक्षक जगदीश यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने उक्त महिला दरोगा को रिश्वत लेते हुए 5 हज़ार रुपये सहित गिरफ्तार कर लिया। एंटीकरप्शन टीम की इस कार्यवाही से थाना डिलारी में हड़कंप मच गया।

 

 

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment