पुलिस लाइन में प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ हरिद्वार

Advertisements

पुलिस लाइन में प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ हरिद्वार

 

पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में 19 वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी वैज्ञानिक अनुसंधान फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एंटी साबोटाज एवं स्वान प्रतियोगिता आज महानिदेशक अमित कुमार सिन्हा ने शुभारंभ किया । इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से हरिद्वार पहुंची उत्तराखंड पुलिस की कुल 13 टीमों द्वारा मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक अमित कुमार सिन्हा को बैंड की शानदार धुन एवं तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मार्च पास्ट के दौरान शानदार सलामी दी गई।

Advertisements

https://www.thegreatnews.in/uttarakhand/drut-home-guard-app-launched-in-uttarakhand-get-instant-home-guard-service-at-the-press-of-a-button/

 

इस दौरान मेजबान टीम के कैप्टन द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के दौरान संयम एवं अनुशासन बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक अमित कुमार सिन्हा को एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रतियोगिता का शुभारंभ करने आए आईपीएस अमित कुमार सिन्हा ने बताया की वैज्ञानिक अनुसंधान फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एंटी साबोटाज की पूरे प्रदेश से 14 टीम प्रतिभाग कर रही है। इन प्रतियोगिताओं में जो खिलाड़ी विजेता होंगे वह नेशनल गेम खेलने के लिए जाएंगे।

https://youtu.be/dSVX_pDEFQo?si=3oIpIlvciyT7NyY4

 

 

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment