मुख्य निर्वाचन अधिकारी अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आहूत

Advertisements

लोक सभा के आगामी सामान्य निर्वाचन हेतु राज्य के सभी जनपदों (जनपद बागेश्वर को छोड़कर) में EVMs & VVPATS की प्रथम स्तरीय जांच के संबंध में दिनांक 29 अगस्त, 2023 को अपरान्ह 04:00 बजे मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ वी षणमुगम की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आहूत की गयी।

 

बैठक में सर्वप्रथम मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को अवगत कराया कि राज्य के सभी जनपदों (जनपद बागेश्वर को छोड़कर) में दिनांक 01 सितम्बर, 2023 से 12 सितम्बर 2023 के मध्य EVMS & VVPAT की प्रथम स्तरीय जांच First Level Checking (FLC) सम्पादित की जायेगी।

Advertisements

 

 

इसमें सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान FLC कार्य के पर्यवेक्षण / अनुश्रवण हेतु अपने जनपद स्तरीय पदाधिकारियों / प्रतिनिधि को नियुक्त करने का कष्ट करें। अवगत कराया गया कि जनपद के प्रत्येक EVMS & VVPATS वेयरहाउस में FLC कार्य प्रारम्भ होने के दिनांक से कम से कम एक सेक्शन सशस्त्र सुरक्षा कार्मिकों को 24X7 निर्वाध रूप से निरन्तर व्यवस्था की गयी है।

 

 

FLC कार्य में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक दल से नामित पदाधिकारियों के साथ-साथ तैनात अधिकारियों / कर्मचारियों तथा मजदूरों के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित फोटोयुक्त पहचान-पत्र आई.डी. कार्ड निर्गत किये जायेगे।

 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा बैठक में प्रतिभाग करने वाले सभी पदाधिकारियों को एफएलसी एवं ईवीएम के रख-रखाव के संबंध में आयोग के महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश, मैनुअल, स्टेट्स पेपर तथा लीगल स्टोरी ऑफ ईवीएम की प्रतियां उपलब्ध करायी गयी।

 

बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा० वी. पणमुगम, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी  विजय कुमार जोगदण्डे संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी  नमामि बंसल व  प्रताप सिंह शाह तथा इण्डियन नेशनल कांग्रेस से  सूर्यकान्त धस्माना,  मथुरा दत्त जोशी व  अमरजीत सिंह, आम आदमी पार्टी से  जोत सिंह बिष्ट  सतीश बहुजन समाज पार्टी से  प्रमोद कुमार, जय प्रकाश, भारतीय जनता पार्टी से  राजीव शर्मा,  सजीव विज तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (एम) से  अनन्त आकाश आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

ईवीएम के रख-रखाव आदि के संबंध में श्री मस्तू दास, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों को प्रतिनिधियों के समक्ष ईएमएस सॉफ्टवेयर के संचालन का भी प्रदर्शन किया गया। अन्त में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों से पुनः जनपदों में आयोजित होने वाली एफ.एल.सी. में अनिवार्यतः प्रतिभाग करने का अनुरोध के साथ धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक का समापन किया गया ।

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *