शिव भोला कावड़ विक्रेता संघ उत्तराखण्ड हरिद्वार 

Advertisements

शिव भोला कावड़ विक्रेता संघ उत्तराखण्ड हरिद्वार 

शिव भोला कावड़ विक्रेता संघ का शपथ ग्रहण सम्पन्न 

हरिद्वार : विक्रेता संघ की नव निर्वाचित कार्य कारणी का शपथ ग्रहण स्थानीय  गुरु गोरखनाथ मन्दिर प्रागण मे बडे धूम धाम से आयोजित किया गया। शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता संजय त्रिवाल तथा संचालन तेज प्रकाश साहू ने किया नव निर्वाचित पदाधिकारीयो को कर्तव्य व निष्ठा की शपथ निदेशक महामाया आई० टी० आई० ने दिलाई।

Advertisements

मुख्य अतिथि के रूप मे प्रसिद्ध समाजसेवी जगदीशलाल पावह उपस्थित थे उन्होंने नव निर्वाचित कार्य कारणी को हर प्रकार के संयोग का आसवन दिया

शपथ ग्रहण समारोह मे हरिद्वार लक्सर रायसी झबरेडा व जनपद बिजनौर के नजीबाबाद नगीना फालू नांगल सोती बलाबली आदि के कावड़ विक्रेताओं ने बढ़ चढ़ कर अपने हितो की रक्षार्थ सहंभागिता दिखाई।

नव निर्वाचित अध्यक्ष राम अवतार चौहान ने शपथ के द्वारा कहा कि मे कावड़ विक्रेताओं की प्रत्येक प्रकार की रक्षा के साथ साथ शासन व प्रशासन के द्वारा होने वाले उत्पीड़न को रोकना मेरी प्राथमिका होगी।

महामंत्री हरीराम चौहान जो की पिछले पचास वर्षों से इस व्यवसाय से जुड़े हैं। ने शपथ लेते हुए कहा कि हम कावड़ विक्रेताओं का कोई संगठन न होने के कारण लम्बे समय से हमारा शोषण होता आया है लेकिन हम भी सम्मान से व्यापार करना चाहते हैं अब संगठन के बैनर तले व्यापारी को सम्मान दिलाना व शोषण रोकना पहली प्राथमिकता होगी ।

सयुक्त महामंत्री रामवीर ने शपथ लेते हुए प्रतिज्ञा ली कि हमारे संगठन की जो भी सदस्यता ग्रहण करेगा तो हम उसकी सम्पूर्ण रक्षा करेगे क्योंकि हम कोई अवैध व्यापार नहीं करते हैं हम तो केवल शिव भोलाओ को गंगा जल ले जाने के साधन उपलब्ध कराते हैं।

अध्यक्षता कर रहे संजय त्रिवाल व तेज प्रकाश साहू ने अपने सयुंक्त उद्बोधन मे कहा कि बहुत समय से कावड़ विक्रेता एक अपने प्रतिनिधि संगठन की मांग कर रहे थे जो कि आज शपथ ग्रहण के पश्चात पूरी हुई है अब यह लोग सम्मान से अपना व्यापार कर सकेगे तथा शोषण से बच सकेगे।

शपथ करा रहे निदेशक महामाया आई० टी० आई० मनीष गुप्ता ने कहा कि यह एक राजनैतिक व धर्म जाति से ऊपर उठकर संगठन है। जिसमे प्रत्येक जाति धर्म को सम्मानित किया गया है यह ऐसा गुल दस्ता हैं जिसमे प्रत्येक प्रकार के फूल हैं शपथ ग्रहण समारोह मे उपाध्यक्ष सतीश चौहान व वरिष्ठ संयोजक विक्रेता जाकिर हुसेन (नगीना)

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

5 thoughts on “शिव भोला कावड़ विक्रेता संघ उत्तराखण्ड हरिद्वार 

  1. It’s inspiring to see the Shiv Bhola Kavad Vendors Association uniting to protect the rights and dignity of vendors. Their commitment to serving devotees with respect and integrity is commendable. Wishing the association continued success in their efforts to promote harmony and support the community. Best regards!

  2. This is such an inspiring update. It’s wonderful to see the Shiv Bhola Kavād Vendors Association in Uttarakhand taking a strong stand for the rights and dignity of its members. The oath ceremony highlights their commitment to fair trade, protection from exploitation, and unity across communities. Truly commendable initiative.

  3. I was really happy to see the oath taking ceremony of Shiv Bhola Kavad Vendors Association and their working together for their rights and respect. Seeing the cooperation and unity of the businessmen coming from different places, it seems that now their work will be done with more facilities and respect. Best wishes to the new officers.

  4. It’s heartening to see the Shiv Bhola Kavād Vendors Association in Uttarakhand taking a strong stand for the rights and dignity of its members. The oath ceremony reflects their deep commitment to fair trade, protecting vendors from exploitation, and fostering unity across communities. It’s a commendable initiative that not only empowers the vendors but also sets a powerful example for others. This effort to support and uplift local workers is something to be proud of.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *