ठरकी ससुर ने बहु को बनाया हवस का शिकार
देहरादून
कलयुगी ससुर ने रिश्तों की मर्यादा को खत्म करते हुए बहु के साथ किया दुष्कर्म, नवविवाहिता बहु घर पर अकेली देख छरकी ससुर हैवान बन गया और बहु को ही हवस का शिकार बना दिया, मामला पटेलनगर कोतववाली क्षेत्र देहरादून का है।
पति और सास की अनुपस्थिति में ससुर ने नवविवाहित बहू के साथ दुष्कर्म कर दिया। साथ ही बहू को धमकी दी कि यदि यह बात किसी को दी तो वह उसे घर से निकाल देगा और जान से मार देगा। पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने आरोपित ससुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पटेलनगर क्षेत्र की एक महिला ने पटेलनगर कोतवाली में तहरीर दी कि उसका विवाह सात जुलाई 2022 को हुआ था। उसके ससुराल में पति के अलावा सास, ससुर और देवर रहते हैं। महिला ने बताया कि उसकी सास का आपरेशन होना था, इसलिए पति सास को लेकर आठ अक्टूबर को दिल्ली चले गए। रात को उनका देवर बाहर किसी काम से गया हुआ था। इसी दौरान उसके ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
यह कृत्य करने के बाद ससुर फरार है। पीड़िता ने बताया कि उसके पास मोबाइल नहीं था, इसलिए वह अपने पति को इसकी सूचना नहीं दे पाई। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी ने बताया आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।