जमीन के लालच में मौसा बना हत्यारा अपनों के खून से रंग डाले अपने हाथ

Advertisements
जमीन के लालच में मौसा बना हत्यारा अपनों के खून से रंग डाले अपने हाथ
रामपुर : बचपन में आपने और हमने स्कूल पाठशाला हूं में एक पाठ तो जरूर पड़ा है, लालच बुरी बला है लेकिन लेकिन इंसानी जिंदगी से यह बला आज तक खत्म नहीं हुई ना जाने अब तक कितने लालची लोगों अपनों को ही मौत के घाट उतार दिया, लेकिन शायद वह लोग यह नहीं जानते के इंसान जिंदगी में खाली हाथ आया था और जिंदगी में खाली हाथी जाएगा किसी शायर ने क्या खूब कहा था,  क्या लेके आया बंदे क्या लेके जायेगा दो दिन की जिंदगी हैं दो दिन का मेला !
 ऐसा ही कुछ लालच का मामला उत्तर प्रदेश के रायपुर से सामने आया है जहाँ ज़िलें के सैदनगर में ज़मीनी विवाद में मौसा ने शराब में जहर मिलाकर युवक को मौत के घाट उतार दिया. मृतक युवक का ननिहाल की जमीन को लेकर लंबे समय से मौसा के साथ कुछ विवाद चल रहा था जो सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा था, जमीन के लालच में अंधा हुआ मौसम ने अपने हाथ ही किसी के खून से रंग डाले जानकारी के अनुसार खबर के मुताबिक घटना टांडा थाना क्षेत्र के रतुआ नगला गांव की है.अज़ीमनगर थाना क्षेत्र के ग्राम दिलपुरा का रहने वाला विनीत कुमार की रतुआ नगला में ननिहाल है. ननिहाल की ज़मीन को लेकर उसका अपने दो मौसा के साथ विवाद चल रहा था.
खबर के मुताबिक बताया गया है कि विनीत दो दिन पहले अपने गांव दिलपुरा से ज़मीन की देखभाल करने के लिए अपनी ननिहाल गया था.आरोप है ननिहाल में उसके दोनों मौसा पहले से ही मौजूद थे। आरोपी पर आरोप है की प्लानिंग के अनुसार विनीत को शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर शराब पिला दी और शराब पीने के बाद कुछ ही मिनटों में विनीत की हालत खराब होने लगी और कुछ घंटों के बाद मृतक बेहोश हो गया और बेहोशी की हालत में मृतक के दोनों मौसा उसे घर गांव दिल पुरा वापस ले आए, और जब गांव के लोगों ने अपने ही गांव के विनीत को पड़ा देखा तो ग्रामीणों ने इस बात की सूचना गणित के परिवार को दी जिसके बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर विनीत को नजदीकी अस्पताल में ले गए जहां विनीत की हालत ज्यादा नाजुक होने के चलते डॉक्टरों ने उसको हायर सेंटर मुरादाबाद रेफर कर दिया एंबुलेंस में जाते-जाते विनीत ने दुनिया से ही नाता तोड़ दिया, मृतक की सांसे रुकी देख परिवार वालों में कोहराम मच गया और सब को घर ले आए पर पहुंचते ही परिवार वालों ने सूचना नजदीकी पुलिस थाने को दी सूचना मिलते ही अजीम नगर की पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, दूसरी और मृतक के परिवार वालों ने पुलिस में लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई पुलिस ने भी शिकायती पत्र लेकर मामले की जांच में जुट गई,
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *