काशीपुर में फर्जी किन्नर बनकर की जा रही थी उगाई, असली किन्नरों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

Advertisements

काशीपुर में फर्जी किन्नर बनकर की जा रही थी उगाई, असली किन्नरों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

देश में हर किसी को पैसा कमाने की चाहत है , कोई मजबूरी के हालातों में मजबूर होकर नो एंट्री में चला जाता है तो कोई जल्दी पैसा कमाने के लालच में नो एंट्री में जाकर गैर कानूनी तरीके से पैसा कमाना शुरू कर देता तो कोई मेहनत मजदूरी से बचकर आसानी से पैसा कमाना चाहता है,ऐसा ही पैसों पर कमाने के शॉर्टकट का मामला काशीपुर का आईटीआई थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां नकली किन्नर बनकर लोगों से पैसों की उगाई की जा रही थी, इस बात की सूचना जबकि ने परिवार को लगी तो उन्होंने नकली किन्नर के ग्रुप का एक मेंबर ( सदस्य ) पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया और दो नकली किन्नर असली किन्नरों को देखकर फरार हो गए, किन्नर परिवार की तरफ से पेंगा चौकी में लिखित शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की आपको बता देंगे शुक्रवार की शाम को लगभग 5:00 बजे तीन नकली किन्नर काशीपुर क्षेत्र वासियों से पैसों की लुगाई कर रहे थे, गलत तरीके से बधाई के नाम पर पैसा लेना और जो व्यक्ति पैसे ना देखना उनके साथ गाली गलौज तथा मारपीट पर उतारू हो जाने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए कहा ऐसा करने से किन्नर समाज की बदनामी हो रही है, किन्नर समाज को जब इस बात की भनक लगी तो समाज ने उनको पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया साथ ही बताया कि किन्नर समाज शहर में जबरदस्ती उगाई नहीं करता है हुए जो श्रद्धा से बधाई में दे देता हम हंसी खुशी उसको रखकर उसकी खुशियों की प्रार्थना करते हैं,

 

Advertisements

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *