फिल्म दिखाने के बहाने सहेली ने छात्रा की करा दी भाई शादी 3 दिन बंधक बनाकर किया दुष्कर्म

फिल्म दिखाने के बहाने सहेली ने छात्रा की करा दी भाई शादी 3 दिन बंधक बनाकर किया दुष्कर्म
Advertisements

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी सहेली उसे बहलाकर अपने साथ ले गई। उसकी भाई से जबरन शादी करवा दी। इसके बाद उसे अपनी चाची के यहां बंधक बनाकर रखा गया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

फिल्म दिखाने के बहाने छात्रा को अपने साथ ले जाकर सहेली ने अपने भाई से उसकी शादी करा दी। बाद में उसे चाची के यहां तीन दिन तक बंधक बनाकर सहेली के भाई ने दुष्कर्म किया। किसी तरह वहां से पीड़िता घर पहुंची।

 

पीड़िता की शिकायत पर SSP ने पाकबड़ा पुलिस को FIR दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। पाकबड़ा Pakbada थाना क्षेत्र के गांव निवासी 17 वर्षीय किशोरी Teenager, SSP को लिखित पत्र देकर बताया कि वह 11वीं कक्षा की छात्रा है। उसकी क्लास Class में गांव का एक युवक भी पढ़ता है,

Advertisements

जिसके घर से छात्रा के घर वालों के पारिवारिक संबंध थे। छात्रा के अनुसार 10 August को युवक की बहन उसके घर आई और बोली कि हमारे परिवार के सभी लोग फिल्म Film देखने मुरादाबाद Moradabad जा रहे हैं तुम भी चलो। इसके बाद सहेली छात्रा Student को लेकर मुरादाबाद Moradabad आ गई।

 

आरोप लगा है कि यहां सहेली के माता-पिता Parents और अन्य लोगों ने उसे डराया धमकाया। बाद में कचहरी ले जाकर नोटरी द्वारा विवाह Marriage certificate का प्रपत्र तैयार कराके उस पर छात्रा का हस्ताक्षर करा लिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि इसके बाद युवक उसे अपनी चाची chachi के मकान पर ले गया। वहां एक कमरे में बंद कर दिया। आरोपी ने तीन दिन तक बंधक bandhak बनाकर रखा।

https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/moradabad/moradabad-girl-student-forced-marry-her-brother-raped-after-being-held-hostage-case-registered-2023-09-08

इस दौरान पीड़ित छात्रा के साथ कई बार उसके साथ रेप किया। पीड़ित छात्रा का आरोप है कि युवक की चाची chachi घर ghar कमरे के बाहर डेरा डालते रहती थी, जिससे वह निकल भी नहीं पा रही थी। बाद में पीड़िता के अधिक रोने पर आरोपी युवक उसे गांव में छोड़ दिया। पीड़िता के अनुसार लोकलाज Lokalaj के डर से उसने घर पर कुछ नहीं बताया। इसके बावजूद आरोपी युवक और उसके परिवार parivar वाले पीड़िता को धमकाते रहे। जिससे परेशान होकर उसने अपने पिता से आपबीती सुनाई।

 

बाद में पीड़िता छात्रा ने 4 september को इस मामले में SSP को प्रार्थना पत्र दिया तो उन्होंने जांच के आदेश दे दिए। पीड़िता के अनुसार जब वह पाकबड़ा थाने पर पहुंची तो वहां पर एक इंस्पेक्टर ने यह कहकर भगा दिया कि तुम फिल्म देखने गई ही क्यूं थी। जिसके बाद पीड़िता ने SSP से दोबारा गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी हेमराज मीणा ने पाकबड़ा SHO को एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *