नर्स ने लगाया प्रेमी पर दुष्कर्म करने का आरोप, प्रेमी के घर पर डाला डेरा,पुलिस को भी दी कार्रवाई के लिए तहरीर

Advertisements

नर्स ने लगाया प्रेमी पर दुष्कर्म करने का आरोप, प्रेमी के घर पर डाला डेरा,पुलिस को भी दी कार्रवाई के लिए तहरीर,

 यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :  नर्स को शादी का झासा देकर युवक ने दो साल तक बलात्कार किया। बाद में परिजनों के शादी के लिए राजी न होने की बात कहते हुए साथ जीने और मरने के लिए प्रेमिका को जहर की गोलियां खिला दी और मौके से प्रेमी फरार हो गया। प्रेमिका ने पहले कोतवाली में प्रेमी के खिलाफ तहरीर दी फिर डाला प्रेमी के घर डेरा।

Advertisements

 

उत्तराखंड के काशीपुर के एक मोहल्ला निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि काशीपुर में ही एक निजी अस्पताल में नर्स है। उसी अस्पताल में नगर के मोहल्ला इमली वाली ज्यारत निवासी एक युवक से मुलाकत हुई। युवती की यह मुलाकत धीरे धीरे प्यार में बदल गई। आरोप है कि युवती को युवक ने शादी का झांसा देकर दो साल तक उसका शारिरिक शोषण किया। जब युवती ने शादी के लिए युवक से कहा तो युवक ने अपनी मां के राजी न होने की बात कहते हुए युवती को टरकाने का प्रयास किया। साथ ही जीवन भर साथ रहने की कसमों के अनुसार युवक 20 जहर की गोलियां लेकर आया और जहर की गोलियां साथ खाकर खुदकुशी करने के लिए युवती से कहा। इस पर युवती ने अपने प्रेमी बात में आकर जहर की गोलियां खा ली लेकिन उसका प्रेमी फरार हो गया। युवती को उपचार के लिए काशीपुर के निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती भी होना पड़ा। युवती की उपचार के दौरान जान बच गई। इस मामले में एक माह पहले प्रेमी के साथ निकाह को लेकर पंचायत भी हुई। पंचायत में उसका प्रेमी निकाह के लिए राज़ी हो गया था। इसके बाद भी उसके प्रेमी ने निकाह नही किया। इस पर प्रेमिका अपने परिजनों के साथ रविवार को कोतवाली पँहुची जहां पर युवती ने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। सोमवार की देर शाम युवती ने अपने प्रेमी के घर डेरा डाल दिया जंहा उसे उसका प्रेमी तो नही मिला लेकिन प्रेमी के घर वालो ने काफी देर तक उससे बहस की। इस दौरान युवती ने मौके पर मौजूद मिडीया कर्मियों को बताया कि उसके प्रेमी को उसके घरवालों ने कंही भेज दिया है और वह उससे हर हाल में निकाह करेगी। युवती का ये हाई वोल्टेज ड्रामा घण्टो तक चलता रहा जिससे मौके पर काफी भीड़ लगी रही।

 

 

 

Advertisements

Leave a Comment