Sapna Choudhary का नया अंदाज
Sapna Choudhary : सपना चौधरी एक नाम नाम अपना अपने ब्रांच बन चुकी है जो आप सिर्फ हरियाणा में नहीं पूरे देश में ही जानी पहचानी जाती हैं जिन के गाने खूब सुने और देखे जाते हैं और इन्हीं के गानों में शादी बिहाव मैं जमकर ठुमके भी लगाए जाते हैं,
सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के अब तक जितने भी गाने हैं अधिकांश में सपना चौधरी कौन सा वार Suit में ही हरियाणवी गाने पर नाचते हुए ही देखा है। अधिकांश एल्बम सोंग्स पर जमकर सलवार सूट पहनकर ठुमके ही लगाते हुए देखा होगा लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रही है वह कुछ हटकर ही है, जो सपना चौधरी के फैंस के लिए कुछ बिल्कुल नया सा ही होगा ।
जी हां हम दवे के साथ कह सकते हैं यह सपना चौधरी का नया अंदाज आपने पहली बार देखा होगा।
सपना चौधरी का लुक तो वही पुराना सलवार सूट में है लेकिन एक्टिंग एक्टिंग के दौरान जो गाना उन्होंने चुना है और उस पर स्टाइल बिल्कुल अलग हटकर नया ही देखने को मिलेगा। और हां सपना चौधरी के हटकर इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर तना तना की कमेंट्री की जा रही है और लोग आगे भी इस तरीके का वीडियो बनाने की सपना चौधरी को सलाह देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
आइए आपको बताते हैं
Sapna Chaudhari के इस trending viral video में सपना चौधरी ने नीले कलर का सूट पहन कर एक पार्क में बैठी नजर आ रही है उनके आसपास फूल बिखरे हुए हैं इस वीडियो में सपना चौधरी वादा करले साजना पर परफॉर्म करती हुई दिखाई दे रही है, इस वीडियो को इतनी खूबसूरत अंदाज़ में शूट किया गया है कि ईश्वर सपना चौधरी ने जो हवाओ दिखाएं हैं उसको दर्शक और उनके फैन खूब पसंद कर रहे हैं वायरल वीडियो के बाद सपना चौधरी के फैंसी लिस्ट में नई बढ़ोतरी हुई है, पोस्ट हुई इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट हुई इनकी यह वीडियो पर एक रूही नाम की यूजर लिखती हैं कि वह ऐसे ही वीडियो बनाया करो सपना।
भूमि नाम की यूजर लिखते हैं कि सुपर और सविता नाम की यूजर लिखती हैं आपका सबसे अच्छा वीडियो है और एक और राजेश नाम के इंस्टाग्राम यूजर लिखते हैं बहुत सुंदर सागर, इंस्टाग्राम यूजर्स सागर चौधरी ने लिखा है सुंदर कलेक्शन आपके कलेक्शन एक्सप्रेशन परफॉर्मेंस शानदार है बहुत बढ़िया है ऐसे ही काम करो।
आपको जानकारी दे देगी सपना चौधरी के इंस्टाग्राम पर चाहिए वीडियो 30 अप्रैल को शेयर की गई थी जिसमें अब तक लाखों से ज्यादा लाइक्स (Likes)और काफी मात्रा में कमेंट (Comments)आ चुके हैं और इस वीडियो पर यूजर को प्यार लुटाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं बरहाल सपना चौधरी की वायरल वीडियो काफी ट्रेंडिंग में है।