छोटे कपड़े पहन कर मंदिर में जाने वाले युवक युक्तियां नहीं कर पाएंगे दर्शन हरिद्वार

Advertisements

छोटे कपड़े पहन कर मंदिर में जाने वाले युवक युक्तियां नहीं कर पाएंगे दर्शन।

जिनका शरीर 80 फीसद ढका होगा उन्हें मिलेगा दर्शन करने का मौका।

हरिद्वार के प्रसिद्ध दक्ष मंदिर, ऋषिकेश के नीलकंठ और देहरादून के टपकेश्वर में नियम किया जाएगा लागू।

यह तीनों शिव मंदिर हैं ।

Advertisements

इसकी घोषणा अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविन्द्र पूरी ने की

पहले भी कई बार कम कपड़े पहन कर आने वाली युक्तियों को रोकने का किया गया प्रयास।

अब विधिवत रूप से की गई है घोषणा।

Advertisements

Leave a Comment