गणपति विसर्जन में शामिल हुए भाजपा के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष

Advertisements

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : तहसील क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर मे चल‌ रहे श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव के गणपति विसर्जन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा आकाशपाल एवं भाजपा नेता ठाकुर अजयप्रताप सिंह एवं ब्लॉक प्रमुख पति डॉ॰ वीर सिहं सैनी ने विधि विधान के साथ पूजन कराया।

 

Advertisements

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/mother-of-4-children-broke-the-house-after-getting-trapped-in-love-trap-now-filed-a-complaint-against-her-lovers-family/

 

महाआरती के बाद गणपति बप्पा की प्रतिमा को बहुत धूम-धाम से गुलाल होली के साथ झांकी के रूप मे भ्रमण कराया गया आयोजनकर्ताओ ने उन्हें भगवान गणपति की प्रतिमा भेट कि तत्पश्चात गणेश प्रतिमा को रंग गुलाल की होली के साथ भ्रमण कराकर सुरजननगर होते हुए गणपति बप्पा मोरया अगले वर्ष तू जल्दी आ के उदघोष के साथ रंग बिरंगी होली खेलते हुए नाचते झूमते हुए स्योहारा के पास स्थित रामगंगा घाट पर विधि विधान व पूजन के साथ गणपति जी की प्रतिमा को विसर्जित किया गया। इस अवसर पर कपिल चौहान, मनोज कुमार , स्वतंत्र एडवोकेट, भीम सिहं, मोखी पधान, सतीश कुमार, विशाल कुमार, नीरज गहलौत, चौहान, पुरूषोत्तम राणा, सुमित राणा, विकास कुमार, बलराज सिहं, सहदेव चौहान, संजय सिहं, संतराम सिहं, विपुल चौहान, सचिन चौहान, हनी चौहान, निश्चल गहलौत, सौरभ कुमार, मयंक कुमार आदि उपस्थित रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *