यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : समान नाम का फायदा उठाकर दूसरे की पट्टे की भूमि अपने नाम पर धोखा धड़ी से अंकित कराये जाने की शिकायत पर न्यायालय के आदेश पर आधादर्जन लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम दुल्हापुर पट्टी जाट निवासी और हाल निवासी भोगपुर डाम तीरथ नगर थाना जसपुर उत्तराखंड वीर सिंह पुत्र लल्लू सिंह ने न्यायालय को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि मौजा काज़म पट्टी में काश्त भूमि गाटा संख्या 227 रकवा 0,101 व गाटा संख्या 170 रकवा 0,166 का पट्टा वर्ष 1975 में उसके नाम आवंटित किया गया था। पीड़ित का कहना है कि वह उक्त भूमि से लाभ उठा रहा था लेकिन कुछ समय पूर्व उसे काम के सिलसिले में बाहर जाना पड़ा।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/important-information-regarding-world-soil-health-day/
इसी का फायदा उठाकर उसी के नाम के दूसरे व्यक्ति वीर सिंह पुत्र छ्ज्जू सिंह ने सरकारी दस्तावेजों में हेराफेरी कर तथा अपने पिता का नाम बदलकर उसकी पट्टे की भूमि अपने हक में करा ली। आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने उक्त भूमि का बैनामा अपनी पत्नी नीना तथा अनोस देवी व राजवती पत्नी गनेश निवासी दुल्हापुर के हक में 15 अप्रेल 2023 को करा दिया। इसकी शिकायत उसने आरोपी के भाई रणधीर सिंह व जयप्रकाश पुत्र नत्थू सिंह निवासी सुल्तान पुर मुंडा से की तो सभी आग बबूला हो गए और उसे जान से मारने की धमकी देने लगे।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/missing-student-registered/
इस मामले में न्यायालय ने कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए थे जिसपर सभी आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।