Archita Pukham Viral Video: Instagram Reel से रातों-रात स्टार बनी ‘Babydoll Archi’, क्या है सच्चाई?

Advertisements

Archita Pukham Viral Video: Instagram Reel से रातों-रात स्टार बनी ‘Babydoll Archi’, क्या है सच्चाई?

 

Instagram पर एक लड़की की वीडियो ने तहलका मचा दिया है। ‘Babydoll Archi’ के नाम से वायरल हो रही इस लड़की की रील को लाखों नहीं, बल्कि करोड़ों लोग देख चुके हैं। Kate Linn के मशहूर गाने “Dame Un Grrr” पर उनकी साड़ी ट्रांसफॉर्मेशन वाली रील देखते ही देखते ट्रेंड करने लगी और यही से शुरू हुई वायरल सफर की कहानी।

Advertisements

 

Archita Pukham या Babydoll Archi को लेकर सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या ये लड़की असली है या फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का कमाल? सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का दावा है कि Archi का चेहरा किसी असम की लड़की से मिलता-जुलता है, वहीं कुछ लोग इसे पूरी तरह AI-जेनरेटेड चेहरा मान रहे हैं। हालांकि Archita ने खुद अभी तक न इस बात की पुष्टि की है और न खंडन। उन्होंने बस इतना कहा है कि “कुछ कहानियां कैप्शन में नहीं, किताबों में लिखी जाती हैं।”

 

सबसे बड़ी सनसनी तब फैली जब Archi की एक फोटो अमेरिकी एडल्ट स्टार Kendra Lust के साथ वायरल हुई। उन्होंने इसे एक यादगार और प्रेरणादायक मीटिंग बताया। इस फोटो ने सोशल मीडिया पर और ज्यादा curiosity बढ़ा दी।

 

Archita का दावा है कि वह भारत के रेड लाइट एरिया से किसी तरह बाहर निकली, और इसके लिए उसने ₹25 लाख की भारी कीमत चुकाई। अब वह सोशल मीडिया के ज़रिए न सिर्फ मशहूर हो रही हैं, बल्कि ट्रैफिकिंग जैसे गंभीर मुद्दों पर आवाज भी उठा रही हैं। जानवरों के हक़ और बच्चों को वेश्यावृत्ति से बचाने जैसे अभियानों में उनकी भागीदारी बताई जा रही है।

 

हालांकि Archita की असल पहचान अभी भी रहस्य बनी हुई है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी और वायरल वीडियो ने उन्हें एक डिजिटल सेंसेशन ज़रूर बना दिया है

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *