वायरल के नाम पर अश्लीलता, अब महक और परी पर चला कानून का हंटर

Advertisements

वायरल के नाम पर अश्लीलता, अब महक और परी पर चला कानून का हंटर

 

इंस्टाग्राम पर अश्लीलता परोसने वाली दो नाम – महक और परी – आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ ही गईं। महीनों से ये दोनों युवतियां सोशल मीडिया पर गंदी-गंदी गालियां और बेहूदा इशारों से भरे वीडियो डाल रही थीं। लाखों लोगों ने इन्हें देखा, शेयर किया, और यही लाइमलाइट इनकी ताकत बन गई।

Advertisements

 

 

लेकिन अब यूपी पुलिस ने इन पर आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद इनकी चमक फीकी पड़ चुकी है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक बड़ा सवाल अब भी बाकी है – आखिर इस गंदगी को देखने वाले लाखों लोग कौन हैं? क्या महक-परी अकेली जिम्मेदार हैं या वो दर्शक भी जो हर गाली को लाइक और हर अश्लील वीडियो को शेयर कर रहे थे? समाज को दर्पण दिखाने का वक्त आ गया है। सिर्फ कंटेंट बनाने वाले नहीं, उसे बढ़ावा देने वाले भी उतने ही दोषी हैं। यदि हम चाहते हैं कि इंटरनेट साफ-सुथरा और मर्यादित बने, तो हमें वायरल के नाम पर बिकने वाली इस बेहूदगी को नकारना होगा। यूपी पुलिस की ये कार्रवाई एक सख्त संदेश है – अश्लीलता अब नहीं चलेगी।

 

 

Advertisements

Leave a Comment