साहेब भट्टाचार्य ट्विटर वायरल वीडियो: पर्सनल लाइफ की प्राइवेसी पर उठे सवाल
सोशल मीडिया आजकल ना सिर्फ स्टार्स को चमकाता है, बल्कि उनकी निजी जिंदगी में झांकने का ज़रिया भी बन गया है। साहेब भट्टाचार्य का ट्विटर पर वायरल हुआ वीडियो इस बात की ताज़ा मिसाल है। जहां एक ओर लोग वीडियो की सत्यता पर चर्चा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर यह बहस भी छिड़ गई है कि किसी की प्राइवेट लाइफ को सोशल मीडिया पर इस तरह लीक करना कहां तक उचित है। क्या एक सेलिब्रिटी की प्राइवेसी नहीं होती? या फिर स्टारडम की कीमत यही है? साहेब के इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया की नैतिकता पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।