Monica oh my darling की रिलीज डेट हुई घोषित  

Advertisements

Monica oh my darling :   राव, हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे स्टारर मोनिका ओ माय डार्लिंग नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। बुधवार को फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गयी। मोनिका ओ माई डार्लिंग डार्क कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में राजकुमार बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आएंगे। कुछ दिनों पहले नेटफ्लिक्स ने फिल्म का टीजर भी साझा किया था।

वासन बाला निर्देशित मोनिका ओ माई डार्लिंग की रिलीज डेट नये पोस्टर के साथ जारी की गयी है। पोस्टर पर राजकुमार राव को एक सिचुएशन में फंसा हुआ दिखाया गया है। फिल्म 11 नवम्बर को नेटफ्लिक्स पर आएगी। राजकुमार की इस साल पहली फिल्म है, जो सीधे ओटीटी पर आ रही है।

Advertisements

 

इससे पहले उनकी फिल्में बधाई दो और हिट- द फर्स्ट केस सिनेमाघरों में रिलीज की गयी थीं। अब ये दोनों फिल्में अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ चुकी हैं। ये दोनों ही फिल्में नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती हैं। बधाई दो, जहां रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, वहीं हिट सस्पेंस थ्रिलर फिल्म थी। हिट में उन्होंने पुलिस अफसर का रोल प्ले किया था, जो एक गुमशुदा की तलाश कर रहा है।

मोनिका ओ माई डार्लिंग के टीजर में उनके किरदार को देखकर लगता है कि वो मासूम है और किसी साजिश में फंसने वाला है। हुमा, राधिका और सिकंदर खेर के किरदार टीजर में सस्पेंस पैदा करते हैं। हालांकि, इसका ट्रीटमेंट कॉमिक ही रखा गया है।

मोनिका ओ माई डार्लिंग के अलावा इस साल राजकुमार की भीड़ और मिस्टर और मिसेज माही भी रिलीज हो सकती हैं। इसके अलावा राजकुमार की वेब सीरीज गंस एंड गुलाब अंडर प्रोडक्शन है। इस सीरीज का निर्देशन राज एंड डीके कर रहे हैं।

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *