साड़ी में लिपटी मल्लिका शेरावत ने दिखाए अपने हुस्न के जलवे, सिजलिंग पोज देकर फैंस को किया घायल
एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा चर्चित नाम जिसने फिल्मों में बोल्ड और रोमांटिक सीन से लोगों को चारों खाने चित किया है। फिल्मों से भले ही अब मलिक्का शेरावत ने दूरी बना ली हो लेकिन रियल लाइफ में उनकी दिलकश अदाएं आज भी चर्चा का केंद्र बनी रहती है। मल्लिका शेरावत सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती है और अपनी बोल्ड फोटो से फैंस को इंप्रेस करती है। इस बार मल्लिका शेरावत ने साड़ी पहनकर सोशल मीडिया में आग ही लगा दी है। मल्लिका ने अपनी हॉट फोटो शेयर की है। इस फोटो के मल्लिका साड़ी से लिपटकर बेहद ही सिजलिंग पोज दे रही है। खुली झुल्फों को लहराते हुए मल्लिका बोल्ड लुक से फैंस को घायल कर रही है। बता दें की मल्लिका शेरावत ने बॉलीवुड में अपनी करियर की शुरुआत जीना सिर्फ तेरे लिए फिल्म से की थी लेकिन इमरान हाशमी के साथ उनकी मर्डर फिल्म में दिखी केमस्ट्री आज भी लोग याद करते है।