पत्नी को धोखा मामी से प्यार, मामा को छोड़ भांजे के साथ फरार हुई मामी , अजीबोगरीब काशीपुर की लव स्टोरी
प्यार की एक और अजीबोगरीब दास्तां सामने आई है जिसको सुनकर आप लोग भी दंग रह जाओगे जहां रिश्ते तो शर्मसार हुए हैं, समाज में ऐसी कलंकित लव स्टोरी से अब लोगों ने रिश्तो पर ही भरोसा कम करना शुरू कर दिया सिर्फ खानापूर्ति के लिए अब लोग रिश्ते रखते हुए दिखाई दे रहे हैं, ऐसा ही मामला कुछ उत्तराखंड के काशीपुर से सामने आया है जिसने रिश्तो को कलंकित करके रख दिया है और इस लव स्टोरी में मजनू को एक बार नहीं कई बार मोहब्बत का खुमार चढ़ है, पहले ताऊ जी के बेटे की शादी में भाभी की बहन से मोहब्बत तो फिर मामा की धर्मपत्नी से ही मोहब्बत कर बैठे , मजनू साहब
जी हां काशीपुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां युवक की 13 दिसंबर 2019 में शादी हो गई थी, शादी के कुछ समय बाद युवक को अपनी मामी से प्यार हो गया था और मामी को ही अपने मंजे से प्यार हो गया यह लव स्टोरी है काशीपुर के ग सभा क्षेत्र की जहां एक युवक अपनी मामी को लेकर ही फरार हो गया जिसकी तलाश भी की जा रही है सूत्रों की माने अभी तक उससे कोई भी संपर्क परिवार वालों का नहीं हो पाया आपको बता दें कि काशीपुर क्षेत्र में रिश्ते को कलंकित करने जैसा मामला सामने आया है जहां शादीशुदा युवक अपनी ही मम्मी से मोहब्बत कर बैठा और मामी भी अपने भांजे से मोहब्बत कर बैठे हैं और मौका मिलते ही और मामी भांजा घर से भाग गए।
दरअसल आशिक मिजाज युवक लगभग 4 से 5 साल पहले अपने ताऊ जी के बेटे यानी अपने भाई की बरात में दुल्हन लेने झांसी गए थे, वही भाई की होने वाली धर्मपत्नी की छोटी बहन से आशिक मिजाज युवक से नैनो से नैना टकराये और दोनों को मोहब्बत हो गई बारात लेकर तो वापस आ गए ,लेकिन झांसी में ही मजनू साहब ने अपना दिल छोड़ दिया सोशल मीडिया के इस जमाने पर नंबर एक्सचेंज हुए व्हाट्सएप पर चैटिंग हुई फेसबुक पर वीडियो कॉलिंग हुई जमकर बातों का सिलसिला शुरू हो गया जिसके बाद, अपने लवर से मिलने की खातिर घरवालों से प्रेमिका भी बहन की याद आ रही है काफी समय से देखा भी बहाना मार, सात समुंदर पार झांसी से उत्तराखंड के काशीपुर प्रेमिका भी पहुंच जाती थी , दोनों चोरी छुपे मिलते और जिंदगी भर एक दूसरे का साथ निभाने का वादा करते , बस मुलाकात और बातों को अब शादी के पवित्र अटूट्रिश्ते में बांधने की खातिर दोनों ने अपने मां बाप से बात की और मां-बाप ने भी दोनों के प्यार को हरी झंडी दिखाकर पंडित जी से सात फेरों का शुभ मुहूर्त निकलवाकर 13 दिसंबर 2019 को सात फेरे लेकर सात जन्मों का साथ निभाने का वादा किया पर ये वादा सात जन्म तो दूर 7 साल तक भी नहीं टीका
प्रेमी के परिवार के साथ मामा मानी भी रहे उसी मकान के फर्स्ट फ्लोर पर रहते थे, बस फिर धीरे धीरे प्रेमी का प्यार अपनी धर्मपत्नी से हटना शुरू हुआ और अब यह प्यार उम्र में बड़ी मामी की ओर जाने लगा धीरे-धीरे हंसी मजाक होते होते, समझदार और उम्र में बड़ी मामी को भी अपने से छटी उम्र के भांजे से प्यार होने लगा, बस फिर क्या चोरी छुपे चल रहा है इस सफर को मंजिल तक भी तो पहुंचाना था, मौका मिलते ही मामी अपने बच्चों को छोड़ भांजे के साथ फरार हो गई, बस फिर क्या मजबूर लाचार मां बाप के साथ धर्म पत्नी के पति यानी मामा ने दोनों को ढूंढने की कोशिश की पर कोशिश है सारी नाकाम होती हुई दिखाई दी बरहाल अब तक जानकारी के अनुसार परिवार वालों का लापता हुए लैला मजनू का कुछ पता नही चल पाया है ।