Exclusive Breaking Kashipur टायर फटने से डंपर पलटा बाल बाल बची चालक की जान

Advertisements

Exclusive Breaking Kashipur टायर फटने से डंपर पलटा बाल बाल बची चालक की जान

अज़हर मलिक 

Kashipur : जनपद उधम सिंह नगर की तहसील काशीपुर के मुख्य चौराहे के समीप बजरी (खनिज) से भरा हुआ वाहन का टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलट गया। गरिमत रही की हादसे वाहन चालक (ड्रायवर) बच गया। आपको बता दे की जनपद उधम सिंह नगर में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।

Advertisements

 

 

काशीपुर में भी एक और सड़क हादसा देखने को मिला जहां रामनगर की ओर से मुरादाबाद की तरफ जा रहे डंपर का टायर फटने से डंपर अनियंत्रित हो गया और पलट गया।

 

 

डंपर में भरी हुई बजरी सड़क पर बिखर गई साथ ही डीजल भी सड़क पर बुरी तरह फैल गया। इस हादसे में वाहन चालक को किसी भी तरीके का नुकसान नहीं हुआ तो दूसरी और सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई घटना का मुआयना किया।

 

रोड पर डंपर पलटने की वजह से एक तरफ रोड पूरी तरह से ब्लॉक हो गई और रात का अंधेरा सर्द मौसम को देखते हुए कोई और गलती से सड़क किनारे पलटे डंपर में जाकर ना टकरा जाए उसको लेकर पुलिस ने वेरीगेटेड लगाकर रेडियम लगा दिया ताकि कोई और वाहन चालक दूर से ही सड़क पर पलट डंपर को देख ले और कोई और अन्य दुर्घटना ना हो। और जल्द सड़क को सुचारु रुप से चालू करने के प्रयास में पुलिस जुट गई।

 

 

https://youtu.be/CJz5YGtYVxI

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *