बने रहिए दिनभर The great news के साथ

Advertisements

बने रहिए दिनभर The great news के साथ

 

काशीपुर उत्तराखंड

Advertisements

1. एंकर-थाना कून्डा क्षेत्र मे जसपुर रोड जगतपुर मे देव ऋषि पेपर मिल के पास ट्रक पर तिरपाल बान्धते समय एक युवक की हाई टेन्शन लाईन से टकरा जाने से जल कर मोके पर ही मोत हो गई है वही फ़ैक्ट्री गैट पर मोजूद कर्मचारी द्वारा आग लगने की सूचना फ़ायर स्टेशन को देने पर फ़ायर युनिट प्रभारी महेश चन्द्र मोके पर पहुंच गये ओर विजली विभाग से तुरन्त हाई टेन्शन लाईन बन्द करा कर आग मे जल रहे युवक को बुझाने का कार्य किया गया

 

 

 

 

 

 

.

रुद्रपुर

2. एंकर- रुद्रपुर के भदईपुरा क्षेत्र में एक ज्वेलर्स की दुकान से लाखों रुपए के ज्वेलर्स चोरी का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस के द्वारा पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. जानकारी के अनुसार भदईपुरा में चोरों ने एक सीमा ज्वैलर्स की दुकान की दीवार काट कर लाखों के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेने के बाद सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिए है। पुलिस ने सीसीटीवी में कैद चोरों की तलाश शुरू कर दी है। विम स्क्वायर कालोनी निवासी अतुल सिंह की भदईपुरा में सड़क किनारे सीमा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

छत्तीसगढ़

3.छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से रायपुर पहुँचें सैंकड़ों की तादात में प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहीयों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल सरकार के ख़िलाफ़ जंगी प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पूर्व आईएएस और भाजपा कार्यसमिति सदस्य गणेश शंकर मिश्रा भी विधानसभा और खरोरा मंडल के 500 से अधिक स्थानीय हितग्राहियों एवं कार्यकर्ताओं को लेकर विधानसभा घेराव करने पहुँचे। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार प्रधानमंत्री आवास जैसी एक जानकल्याणकारी योजना का लाभ आवासहीन ग़रीबों तक नहीं पहुँचने दे रही।

 

 

 

 

रायपुर,

4. भूपेश बघेल ने आज यहां विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़ी महिला समूहों और गौठान समितियों को 7 करोड़ 4 लाख रूपए की राशि का ऑनलाइन भुगतान किया, जिसमें 16 फरवरी से 28 फरवरी तक गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय 2.13 लाख क्विंटल गोबर के एवज में 4 करोड़ 25 लाख रूपए, गौठान समितियों को 1.65 करोड़ रूपए और महिला समूहों को 1.14 करोड़ रूपए की लाभांश राशि शामिल है

 

 

 

 

 

 

 

जगदलपुर,

5. कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने बुधवार को बास्तानार विकासखंड में संचालित विकास कार्यों और शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण किया। उन्होंने बास्तानार के समीप बन रहे रेस्ट हाउस, ईरपा के देवगुड़ी, मुतनपाल के स्वास्थ्य केंद्र, उचित मूल्य की दुकान में राशन की उपलब्धता, अमृत सरोवर के कार्य, बड़े किलेपाल में संचालित आईटीआई भवन व अन्य भवन के विकास कार्यों और कोड़ेनार में निर्माणधीन ग्रामीण औद्योगिक पार्क का निरीक्षण किया।

 

 

 

जगदलपुर,

6. राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत टीबी मुक्त बस्तर टीबी मुक्त छत्तीसगढ़ टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत कलेक्टर एवं रेडक्राॅस सोसायटी के जिला अध्यक्ष श्री चंदन कुमार ने बुधवार 15 मार्च को बड़े किलेपाल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 क्षय रोगियों को जिला बस्तर रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से प्रदाय की जा रही अतिरिक्त पोषण सामग्री का वितरित किए।

 

 

 

 

दंतेवाड़ा

7. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य छविंद्र कर्मा व जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा ने बचेली नगरपालिका के वार्ड वासियों को विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर सौगात दी। निर्माण कार्यों की सौगात मिलने पर वार्डवासियों में खुशी का माहौल था।

 

 

 

 

 

होशियारपुर

8. एंकर रीड=होशियारपुर के नए ज्यूडिशियल कोर्ट काम्प्लेक्स का उद्घाटन 17 मार्च को चीफ जस्टिस करेंगेजिला एवं सत्र न्यायाधीश दिलबाग सिंह जौहल ने तैयारियों का जायजा लिया होशियारपुर के नव निर्मित आलीशान बहुमंजिला ज्यूडिशियल कोर्ट काम्प्लेक्स का उद्घाटन 17 मार्च को माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री रविशंकर झा द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ सेशन डिवीजन के प्रशासनिक जज जस्टिस अरुण पल्ली भी मौजूद रहेंगे।

 

 

 

 

प्रतापगढ़

9.फाइनेंस कर्मचारियों से लूट के मामले में। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया की एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के साथ दो लड़कों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। लूट के मामले में पुलिस ने देवल्दी गांव से आजाद और सद्दाम को डिटेन किया। इस दौरान दोनो ने पुलिस को धक्का देकर भागने की कोशिश की इस दौरान दोनों के पैरों में चोट लगी। इसके बाद पुलिस दोनो को उपचार के लिए अपने साथ लेकर ऐसी इन दोनों उपचार कराया

 

 

 

 

 

प्रतापगढ़

10. जिले के अखेपुर गांव में पुलिस की डीएसटी टीम पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में किसी भी पुलिसकर्मी को चोट नहीं लगी। जानकारी के अनुसार अखेपुर गांव में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस टीम गई थी जहा पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। वही सभी आरोपियों पर अपराधिक गतिविधियों की धारा में मामला दर्ज कर पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया।

 

 

 

 

एमसीबी

11. एमसीबी जिले वनांचल क्षेत्रों के जंगलों में तेंदू के पेड़ो में लगा तेंदू का फल गर्मी आते ही पक कर तैयार हो जाता है जिसे ग्रामीण गर्मी के इस तेंदू के पेड़ में लगे फल को बड़े ही आनंद के साथ इस फल का स्वाद लेकर खाते है साथ ही शहर के वासी भी इसका फल को खाकर आनंद लेते हैं। यह एक जंगली फल है। इस फल का स्वाद मीठा और स्वादिष्ट होता है। और साथ ही इस फल दार तेंदू के पेड़ के पत्ती से बीड़ी भी बनाई जाती है।

 

 

 

दंतेवाड़ा

12. ब्लॉक मुख्यालय कटेकल्याण में दो दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के समापन अवसर पर शामिल होने जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा कटेकल्याण पहुँची। कार्यक्रम में प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों ने जिपं सदस्य का आत्मीय स्वागत किया।

 

 

 

दंतेवाड़ा

13.बदलाव ही प्रकृति का नियम है इसी को सच कर दिखाती महिलाएं अब पारंपरिक रीति-रिवाजों की बेड़ियों को तोड़ अब आत्मविश्वास के साथ सफलता की कहानी लिख रहीं हैं। इसी तरह दंतेवाड़ा जिले की महिलाएं भी अब चूल्हा, चौका, घूंघट से निकल रोजगार के क्षेत्र में किस्मत आजमा रहीं हैं, साथ ही महिला सशक्तिकरण की मिसाल भी पेश कर रही हैं

 

 

 

चित्तौड़गढ़

14. नारकोटिक्स ने चेतक टोल पर लग्जरी बस से पकड़ी एक करोड़ मूल्य की 60 किलो अफीम और डोडा चूरा..केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो राजस्थान ने चित्तौड़गढ़ जिले के चेतक टोल निंबाहेड़ा पर एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। ट्रावेल्स बस से एक करोड़ से अधिक मूल्य की 60 किलो अफीम के साथ डोडा चूरा पकड़ा है। इस मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार किए आरोपी ट्रावेल्स बस में मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे थे। इन आरोपियों से पकड़े गए मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ जारी है।

 

 

 

 

 

 

दंतेवाडा

15.आज सुबह जिला दंतेवाड़ा मालेवाही थाना से DRG दंतेवाड़ा का दल नक्सल विरोधी अभियान पर मंगनार की दिशा में रवाना हुए थे lअभियान के दौरान लगभग सुबह 07 बजे दंतेवाड़ा DRG टीम द्वारा ग्राम मंगनार, गुफा एवं कोहबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र के जंगल-पहाड़ियों में पूर्वी बस्तर डिवीजन माओवादियों के डेरा की सूचना मिलने पर घेराबंदी कार्यवाही की जा रही थी। इस दौरान डीआरजी पार्टी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। लगभग 40 मिनट तक चली मुठभेड़ के पश्चात् सुरक्षा बलों की कार्यवाही से पस्त होकर माओवादियों द्वारा डेरा खाली कर जंगल का आड़ लेकर भाग गये।

 

 

 

 

विकासखंड

16.विकासखंड बकावंड के ग्राम पंचायत मोहलई, आश्रित ग्राम बोरीगांव के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 जर्जर स्थिति में है बच्चों को कक्षा में बैठाने के डर से किचन में बैठाया जाता है जो की जगह काफी कम है जिसकी वजह से बच्चों की उपस्थिति में कमी नजर आ रही है बच्चों को किचन रूम में बैठाने से रसोईया को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है फिलहाल मजबूरीवश रूम के बाहर खुला मंच में भोजन बनाया जाता है बरसात के मौसम में और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *