हाईकोर्ट में चयनित अभ्यर्थियों को किया शाल ओढ़ा कर सम्मानित

हाईकोर्ट में चयनित अभ्यर्थियों को किया शाल ओढ़ा कर सम्मानित
Advertisements

हाईकोर्ट में चयनित अभ्यर्थियों को किया शाल ओढ़ा कर सम्मानित

यामीन विकट

Thakurdwara News :  अर्शी पब्लिक स्कूल से प्राइमरी शिक्षा हासिल कर न्याय विभाग में चयन होने पर स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में छात्रों को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया ।

गुरुवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर स्थित अर्शी पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया ग

Advertisements

या जिसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट में स्टेनो के पद पर चयनित छात्र फैजी अख्तर , मोहम्मद मोहसिन , नसीम अहमद को पूर्व प्रधान मोहम्मद इलियास ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया

गया। फैजी अख्तर व मोहसिन ने बताया कि उन्होंने प्राइमरी शिक्षा अर्शी पब्लिक स्कूल से हासिल की । फैजी अख्तर ने बताया कि उनका पुलिस विभाग में ए एसआई के लिए भी चयन हो चुका है । उन्होंने इस सफलता का श्रय प्राइमरी शिक्षा हासिल कराने वाले स्कूल व टीचर्स को दिया।

गुजिस्ता साल स्कूल टॉप करने वाली जूबिया के साथ अब्दुर्रहमान, महक नाज, अफ़ीफ़ा जहरा, मरयम अंसारी, अबूबकर, लीजा परवीन, मोहम्मद मुसब, जोबिया, अब्दुल अहद, मोहम्मद फैज़ान, अल्शिफ़ा,उनजिला परवीन को पुरुष्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर हनीफ उर्फ नन्हे पधान, पूर्व नायब प्रधान मोहम्मद आलम, दिलशाद मैम्बर, मोहम्मद इस्लाम, मुबारिक बाबा,
, हाफिज सजाउद्दीन, हाजी इसरार, भानु प्रताप, मोनू चौहान आदि मौजूद रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *