कर्नल ने की महिला मेजर के साथ अश्लील हरकत, पीड़िता ने पुलिस को सौंपी ऑडियो रिकॉर्डिंग 

कर्नल ने की महिला मेजर के साथ अश्लील हरकत पीड़िता ने पुलिस को सौंपी ऑडियो रिकॉर्डिंग 
Advertisements

कर्नल ने की महिला मेजर के साथ अश्लील हरकत, पीड़िता ने पुलिस को सौंपी ऑडियो रिकॉर्डिंग

एक बार फिर महिला के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है जिसमें दिल्ली की रहने वाली महिला मेजर पिछले कुछ सालों से पटना में पोस्टेड हैं महिला मेजर के पति एयरफोर्स में विंग कमांडर हैं मेजर ने अपने कार्यालय में बातचीत की और आरोप लगाते हुए बताया है कि कर्नल द्वारा अश्लील हरकत की जाती है और आरोप लगाते हुए पहले विभाग के सीनियर अधिकारी से शिकायत की लेकिन इसके बाद भी उसकी हरकतों में कोई भी सुधार नहीं आया तो फिर मेजर ने बहादुरपुर थाने में कर्नल के खिलाफ केस दर्ज कराया उन्होने बताया कि पहले तो वह अश्लील बात करते थे लेकिन वह नजरअंदाज कर दिया करती थी और जब उनकी हरकतो में सुधार नहीं आया और फिर काॅल पर गंदी गंदी बातें करने लगे जिसे मैंने रिकाॅर्ड कर लिया है काफी परेशानी के बाद वरीय अधिकारियों ने मुझे दूसरी जगह पर शिफ्ट किया और सिर्फ ये ही नहीं मैंने तो बिहार झारखण्ड के हेड आॅफिस में भी शिकायत दर्ज की बहादुर थानाध्यक्ष का कहना है कि मेजर द्वारा बताए गए मामले पर केस दर्ज किया गया है और इस मामले की जांच भी शुरू की दी गई है

कभी पीछा किया तो कभी कार को क्षतिग्रस्त

महिला मेजर ने बताया है कि कई बार मेरे कार को क्षतिग्रस्त किया गया है और टायर से हवा भी निकाल दी गई और इतना ही नहीं काफी बार मेरी पीछा भी किया बताया जा रहा है कि वह इतना डर गई थी कि दोनो बच्चों को दिल्ली भेज दिया और प्रताड़ित करने के लिए कर्नल ने जरूरी कागजों पर हस्ताक्षर करना बंद कर दिया

साक्ष्य करायेंगी उपलब्ध

महिला मेजर का कहना है कि इस मामले की शिकायत उन्होने महिला आयोग में भी कराई है और अब साइबर थाने में भी करंगी और सारे साक्ष्य उपल्ब्ध करायेंगी उनका कहना है कि कर्नल का साथ उनके और साथी दे रहे हैं ये ही वजह है जिससे उनपर अबतक कोई कार्यवाही नहीं हुई है उन्होंने बताया कि उनका घर पटना में है और वहीं वह कई सालों से पोस्ॅटेड है।

Advertisements

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *