Burj Khalifa Jawan trailer शाहरुख खान फैंस को धमाकेदार सरप्राइज Jawan का प्री-रिलीज इवेंट आज में चेन्नई

Advertisements

Hollywood masala : इस वक्त हर तरफ सुपरस्टार किंग खान ( king khan ) शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और उनकी बहुचर्चित फिल्म जवान ( jawan ) को लेकर ही हर तरफ चर्चा है। फिल्म जवान (Jawan)को लेकर हर तरफ काफी शोर सुनाई दे रहा है, फैंस के बीच फिल्म जवान के लिए हर तरफ उत्साह उत्साह दिखाई दे रहा है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान ( film Jawan ) आज चेन्नई में धमाकेदार प्री-रिलीज इवेंट होगा।

Advertisements

 

 

 

जवान का इवेंट किंग खान शाहरूख खान तैयार

 

बॉलीवुड (Bollywood ) के किंग खान ( king khan) एक बार फिर पर्दे पर एक्शन अवतार ( Action Avatar ) में नजर आने वाले हैं। एक्टर (Action ) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जवान (Jawan) को लेकर काफी चर्चा में है। इस फिल्म को रिलीज होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, लेकिन फिल्म का ट्रेलर ( Jawan ka trailer ) भी अभी रिलीज नहीं हुआ है।

 

Shahrukh Khan ki film Jawan ka trailer
Shahrukh Khan ki film Jawan ka trailer

शाहरुख खान ने फिल्म ‘जवान (‘Shahrukh Khan ki film Jawan ka trailer ) के ट्रेलर की रिलीज डेट भी अनाउंस हो गई है। उन्होंने सोशल मीडिया (social media ) पर ट्रेलर की रिलीज डेट का खुलासा किया। फिल्म का ट्रेलर 31 अगस्त 2023 को बुर्ज खलीफा ( Burj Khalifa ) पर रिलीज होने वाला है। इसके बाद हर किसी को ट्रेलर रिलीज का खास उत्साह देखने को मिल रहा है । जाहि रे बॉलीवुड के सरताज माने जाने वाले शाहरुख खान की फिल्म है तो हर तरफ फिल्म को लेकर कैसे बना हुआ है

 

 

South Indian Tollywood jawan जवान का प्री-रिलीज इवेंट-

 

इवेंट की खास बात और गौर देने वाली बात ये है कि जवान jawan के इस इवेंट इवेंट में शाहरुख खान Shahrukh Khan के अलावा एक्ट्रेस नयनतारा, विजय सेतुपति और फिल्म के निर्देशक एटली भी शामिल होंगे। ये फैंस के लिए काफी खुशी की बात है और इस दौरान जाहिर है कि फिर से धमाका होने वाला है। अब तरफ इसको लेकर ही चर्चा है।

https://www.newsnationtv.com/amp/entertainment/bollywood/jawan-see-the-intense-look-of-shahrukh-khan-in-the-new-poster-and-first-glimpse-of-nayanthara-and-vijay-sethupathi-395855.html

एक्टर ने जवान का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, वणक्कम चेन्नई, मैं आ रहा हूं!!! साई राम इंजीनियरिंग कॉलेज ( Sai Ram engineering College Chennai ) के सभी जवान – लड़कियां और लड़के तैयार रहें… मैं आप सभी से मिलने के लिए उत्साहित हूं! अगर पूछा जाए तो शायद कुछ ठांय-ठांय ( thaye thaye ) भी कर सकता हूं। दोपहर 3 बजे से मिलते हैं।

 

 

https://youtu.be/kKPHTT-DEEw?si=u6baoO1jexrzVo7W

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *