यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शुक्रवार को अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा जिला कमेटी के कार्यकर्ता जिला सचिव हर स्वरूप सिंह जगदीश सिंह पांडे नरेश सिंह आदि किसान नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में गांव रामू वाला गणेश आजाद नगर भरतावाला काले वाला माधोबाला गोपी वाला पीलकपुर गुमानी आदि गांव में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 26 नवंबर 2023 को इको गार्डन लखनऊ में पहुंचने का आह्वान किया गया।किसान नेता प्रीतम सिंह ने बताया कि 26, 27, 28 नवंबर को लखनऊ में किसानों मजदूरों मेहनत कशो का महा पड़ाव है इसके साथ-साथ देश के सभी राज्यों की राजधानियों में कार्यक्रमो का आयोजन किया गया है।
इसके द्वारा केंद्र व राज्य सरकारों तक आवाज पहुंचा कर अपने समझौतों को लागू करवाने के लिए मजबूर करेंगे जिसमें निम्नलिखित मांगों को उठाया जाएगा
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/campaign-launched-for-sale-of-halal-products-in-the-city/
सभी फसलों को सी 2+50% में खरीदने का गारंटी कानून बनाया जाए, बिजली बिल 2020 को वापस लिया जाए,आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के परिवारों को पांच पांच लाख रुपए मुआवजा दिया जाए,किसानों पर लगाए गए झूठे मुकदमे को वापस लिया जाए, और गन्ने का रेट 5सौ रुपये प्रति कुंतल घोषित किया जाए।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/one-accused-arrested-for-making-video-after-rape/
इस दौरान सुरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, अर्जुन सिंह, शकील अहमद, मामराज सिंह, दयाराम सिंह, विकास कुमार, आबिद अली, अर्जुन सिंह, नवाब, खुशीराम, आदि किसानों से संपर्क किया गया।
https://youtube.com/shorts/-aDD0eK-jpk?si=b0D3-iNUy99JqtT4