Breaking Kashipur : काशीपुर में बिग कैट फैमिली के सदस्य की दस्तक नन्नू नाम के व्यक्ति पर किया हमला

Advertisements
Breaking Kashipur : काशीपुर में बिग कैट फैमिली के सदस्य की दस्तक नन्नू नाम के व्यक्ति पर किया हमला
अज़हर मलिक
जनपद उधम सिंह नगर में एक बार फिर बिग कैट फैमिली के सदस्य ने एक व्यक्ति के ऊपर हमला कर दिया है। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। आपको बता दें कि काशीपुर मानपुर रोड उजाला हॉस्पिटल के पास कृष्ण कुमार ( नन्नू ) (50) पुत्र बाबू राम अपने खेतों में काम कर रहा था जहां एक शिकारी जानवर ने अचानक उस पर हमला कर दिया लगभग 10 से 11 के बीच शिकारी जानवर ने नन्नू नाम के व्यक्ति पर हमला किया जिसके बाद मानपुर निवासी कृष्ण कुमार ( नन्नू ) ने हल्ला गुल्ला मचाया और खेत में काम कर रहे आसपास के लोगों ने इकट्ठा होकर नन्नू की जान बचाई लोगों को इकट्ठा देख शिकारी जानवर भाग निकला।
 क्षेत्र में काफी समय से बिग कैट फैमिली के तेंदुए का आतंक बना हुआ है पालतू जानवरों पर तेंदुआ लगातार हमला कर रहा है, मिली जानकारी के अनुसार तेंदुए के साथ-साथ क्षेत्र में अब बिग कैट फैमिली के और भी सदस्य आबादी वाले क्षेत्र में अपनी दस्तक दे रहे है हालांकि अभी हम इस बात की पुष्टि नहीं करते की नन्नू पर हमला करने वाला गुलदार था या फिर किसी और ने लेकिन स्थानीय लोगों की माने तो काफी लोगों ने मानपुर उजाला हॉस्पिटल की तरफ गुलदार के अलावा और भी बिग कैट फैमिली के सदस्यों को देखा गया है।
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *