बीजेपी चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम विपक्ष के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर
देहरादून : विपक्ष के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने को लेकर बीजेपी चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा कि आज देश के अंदर दो विचारधाराओं का ध्रुवीकरण हो रहा है एक विचारधारा राष्ट्रवाद की है।
जो 2047 तक गुलामी की दासता की कोई निशानी ना रहे आत्मनिर्भर भारत बने, भारत विश्व गुरु बने इस सोच के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम कर रहा है वही एक दूसरी विचारधारा है इंडि एलाइंस की है जो कहता है।
साउथ का अलग देश होना चाहिए , भगवान राम थे ही नहीं शक्ति को मिटा देंगे , मंदिरों में लड़कियां छेड़ने जाते हैं राम रावण का युद्ध हुआ ही नहीं और टुकड़े-टुकड़े गैंग को समर्थन करने वाले लोग हैं , वह कहीं ना कहीं ऐसे चैनल से चल रहे हैं जहां पाकिस्तान में उनकी वाहवाही की जाती है और यह लोग चीन के वह समर्थक होते हैं।