एक राष्ट्र – एक चुनाव : सशक्त लोकतंत्र की ओर एक कदम

Advertisements

एक राष्ट्र – एक चुनाव : सशक्त लोकतंत्र की ओर एक कदम!

यामीन विकट

आज ठाकुरद्वारा नगर स्थित अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ठाकुरद्वारा में ‘एक राष्ट्र – एक चुनाव’ विषयक संगोष्ठी में मुख्य अतिथि/मुख्य वक्ता श्री विशेष गुप्ता- पूर्व अध्यक्ष बाल संरक्षण आयोग उत्तर प्रदेश एवं श्री सुरेश सैनी पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा मुरादाबाद के साथ सम्मिलित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अनिरुद्ध चौहान- प्रबंधक अपर्णा औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र ने एवं कार्यक्रम का संचालन हम सभी के अभिभावक आदरणीय गजेंद्र पाल सिंह ने किया| इस अवसर पर मुख्य अतिथि विशेष गुप्ता जी ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए अपने विचार साझा किए।

Advertisements

 

#एक_राष्ट्र_एक_चुनाव की अवधारणा भारतीय लोकतंत्र को और अधिक सशक्त, स्थिर, सुव्यवस्थित एवं परिणामदायी बनाने की दिशा में एक दूरदर्शी और क्रांतिकारी पहल है। यह न केवल समय, धन और संसाधनों की बचत करेगा, बल्कि शासन व्यवस्था में स्थिरता और नीति-निरंतरता को भी सुनिश्चित करेगा।

 

आइए, हम सब मिलकर इस ऐतिहासिक पहल को समर्थन प्रदान करें और विकसित भारत के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।

 

#OneNationOneElection #ViksitBharat #BJP #EkRashtrEkChunav #BJP4INDIA #BJP4UP

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *