“Ullu 2025″ वेब सीरीज़ पर बवाल! बोल्ड सीन्स के नाम पर परोसी जा रही अश्लीलता?
OTT प्लेटफॉर्म Ullu पर रिलीज़ हुई नई सीरीज़ “Ullu 2025” को लेकर बवाल मच गया है। इस सीरीज़ में दिखाए गए कंटेंट को लेकर न सिर्फ सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है, बल्कि कई राज्यों में इस पर प्रतिबंध की मांग भी उठने लगी है।
सूत्रों की मानें तो “Ullu 2025” में बोल्डनेस की सारी सीमाएं लांघ दी गई हैं। नाम तो ‘फ्यूचर’ और ‘थ्रिल’ का है, लेकिन असल में पूरी सीरीज़ अश्लीलता और भड़काऊ कंटेंट से भरी हुई है।
कई दर्शकों ने ट्विटर और फेसबुक पर इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
📌 पुलिस भी एक्टिव मोड में!
मिली जानकारी के मुताबिक एक राज्य की साइबर सेल ने Ullu ऐप के कंटेंट की जांच शुरू कर दी है। वहीं, Ullu प्लेटफॉर्म के मैनेजर का बयान भी दर्ज किया गया है, जिसमें उन्होंने “एडल्ट कंटेंट को प्लेटफॉर्म की मांग” बताया है।
❗ क्या Ullu 2025 पर लगेगा बैन?
सूत्रों का कहना है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इस सीरीज़ के कुछ दृश्यों की समीक्षा करने का आदेश दिया है। अगर यह पाया गया कि कंटेंट अश्लीलता की सीमा पार करता है, तो Ullu ऐप पर बैन भी लगाया जा सकता है या फिर कुछ एपिसोड्स हटाए जा सकते हैं।
🔥 और सबसे बड़ा सवाल –
क्या OTT की आज़ादी अब ‘अश्लीलता’ की छूट बन चुकी है?
—
📢 The Great News पर जल्द होगा बड़ा खुलासा – कौन लोग चला रहे हैं OTT का गंदा खेल, किसके इशारे पर परोसी जा रही है वेबसीरीज़ की ये अश्लीलता?
#Ullu2025 #OTTControversy #WebSeriesBan #UlluApp #DigitalCensorship #TheGreatNews #ViralContent #BoldScenes